बीडीओ ने दिया कृषि ऋण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:16 PM (IST)
बीडीओ ने दिया कृषि ऋण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश
बीडीओ ने दिया कृषि ऋण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से कृषि ऋण को लेकर सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, कृषक मित्र, वीएलडब्ल्यू, लैंपस को अधिक से अधिक केसीसी दिलाने पर बल दिया गया। बीडीओ ने कहा कि अभी तक मात्र 2400 लोगों ने कृषि ऋण के लिए आवेदन दिया है। जबकि पूरे प्रखंड में 6687 किसानों को लाभ देने का का लक्ष्य निर्धारित है।

बैठक में उपस्थित सभी शाखा प्रबंधक को भेजे गए आवेदन पर शत प्रतिशत लोन का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। कहा कि कृषक मित्र, वीएलडब्ल्यू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मुखिया, स्वयंसेवक, डीलर आदि टीम बनाकर गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करें ताकि केसीसी का लक्ष्य हासिल हो सके। ग्राम प्रधान, मुखिया, जनसेवक, मानकी मुंडा, राजस्व निरीक्षक लैंपस/पैक्स के सदस्य भी लाभुक के घोषणा पत्र को सत्यापित कर सकते हैं। कहा कि एक लाख तक के ऋण के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं है। मौके पर एलडीएम कमलेश कुमार सिन्हा, करमाटांड़ एसबीआइ शाखा प्रबंधक आशीष विकास किडो, कालाझरिया के शाखा प्रबंधक दीपेंद्र कुमार, वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक खगेंद्र नाथ कोईटोनी, बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मोहम्मद वकार आजम, बीटीएम गंगाधर मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष सोरेन व उज्ज्वल मंडल आदि थे।

chat bot
आपका साथी