बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी ने की प्रार्थना, पौधे भी लगाए

कुंडहित (जामताड़ा) सोमवार को दैनिक जागरण की पहल पर सर्वधर्म प्रार्थना व ऑक्सीजन है वरद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:16 PM (IST)
बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी ने की प्रार्थना, पौधे भी लगाए
बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी ने की प्रार्थना, पौधे भी लगाए

कुंडहित (जामताड़ा)

: सोमवार को दैनिक जागरण की पहल पर सर्वधर्म प्रार्थना व ऑक्सीजन है वरदान मिशन के तहत पौधे लगाए गए। कुंडहित थाना परिसर में पांच पौधे लगाए गए। दो मिनट मौन धारण कर कोरोना की वजह से गुजरे लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। ही प्रखंड सह अंचल परिसर मे बीडीओ गिरिवर मिज के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना की गई। बीडीओ गिरिवर मिज ने बताया कोरोना महामारी में अपनों को खोने का गम कभी भूलाया नहीं जा सकता। जो संक्रमित हैं, उनके स्वस्थ होने की कामना की गई। महामारी में हमें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई। भविष्य में ऐसे संकट से बचने के लिए पांच-पांच पौधे सभी लोग बरगद, पीपल व नीम आदि के लगाएं। अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि दैनिक जागरण के पहल को सराहा और कहा कि प्रार्थना खो चुके लोगों के स्वजनों को आत्मबल बढ़ाएगी। थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि दैनिक जागरण पहल से थाना परिसर में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। महामारी से बचने के लिए पांच पौधे लगाए गए। दैनिक जागरण ने पूरे समाज के लिए सराहनीय कार्य किया है। मौके पर एसआइ प्रतीम सत्यम, एएसआइ संतोष गोस्वामी, राकेश कुमार, मुंशी अनमोल कुमार, प्रखंड समन्वयक मो. रफीक हुसैन सहित अन्य जाति व समुदाय के लोग थे।

chat bot
आपका साथी