महज 53 लोगों पर ही आयुष का दारोमदार

मिहिजाम (जामताड़ा) स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:00 PM (IST)
महज 53 लोगों पर ही आयुष का दारोमदार
महज 53 लोगों पर ही आयुष का दारोमदार

मिहिजाम (जामताड़ा) : स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने शुक्रवार को मिहिजाम स्थित द होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जांच टीम में निदेशक आयुष डॉ. चंद्र प्रसाद, प्राचार्य राजकीय आयुर्वेदिक फॉर्मेसी महाविद्यालय साहेबगंज डॉ. वकील कुमार सिंह व जामताड़ा के जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम कुमारी शामिल थीं। निरीक्षण के दौरान आयुष निदेशक डॉ. चंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड बनने के बाद आयुष के लिए झारखंड में अधिकारियों की बहाली नहीं हुई, तत्कालीन बिहार सरकार के समय बहाल हुए लोगों में अब मात्र राज्यभर में 53 लोगों को लेकर ही काम चलाना पड़ रहा है। यही कारण है कि कई स्थानों पर आयुष अस्पताल नहीं खुल पा रहे हैं। मिहिजाम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जांच के क्रम में टीम ने सभी विभागों एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फार्मेसी, पैथोलॉजी, एफएमटी, ओब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, सर्जरी, प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन, कम्यूनिटी मेडिसिन, रिपर्टरी, मैटेरिया मेडिका, ऑर्गेनोन ऑफ मेडिसिन विभाग सहित कॉलेज सेंट्रल लाइब्रेरी, छात्र-छात्राएं छात्रावास, कैंटीन, कॉलेज ओपीडी का निरीक्षण किया। इसके उपरांत राजवाड़ी मिहिजाम स्थित होमियोपैथिक अस्पताल के सभी ओपीडी व आइपीडी का निरीक्षण किया। जिसमें मेडिसिन ओपीडी आइपीडी, ओब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी ओपीडी एवं आइपीडी, सर्जरी ओपीडी एवं आइपीडी, पेडियाट्रिक्स ओपीडी एवं आइपीडी, दंत चिकित्सा विभाग, नेत्र चिकित्सा विभाग, कान, नाक एवं गला विभाग, पैथोलॉजी लैबोरेटरी, एक्सरे, यूएसजी, ईसीजी, फिजियोथेरेपी विभाग, योगा विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। इस दौरान कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ. तारक नाथ घोष, डॉ. बीएन सहाय रंजन, डॉ. विश्वनाथ राम, डॉ. तापस सरकार, डॉ. नंद कुमार यादव, डॉ. कमल कुमार बसु, डॉ. सुदामा यादव, डॉ. सरिता कुमारी, कृष्णा प्रसाद सहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, मेडिकल व पारा मेडिकल कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी