बुधुडीह में भक्ति जागरण में रातभर थिरके श्रोता

नारायणपुर (जामताड़ा) दुर्गा पूजा के अवसर पर शनिवार की रात में प्रखंड के बुधुडीह में भ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:45 PM (IST)
बुधुडीह में भक्ति जागरण में रातभर थिरके श्रोता
बुधुडीह में भक्ति जागरण में रातभर थिरके श्रोता

नारायणपुर (जामताड़ा) : दुर्गा पूजा के अवसर पर शनिवार की रात में प्रखंड के बुधुडीह में भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। गायक मिस रिया की टीम ने पूरी रात श्रोताओं का मनोरंजन किया। उन्होंने हिन्दी, खोरठा तथा बंग्ला गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिस रिया व उनकी टीम ने देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढकर कौन, स्वामी तुमसे बढ़कर कौन गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। फिर तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए, नइकी बहुरिया नाचे ललकी चुनरिया ओढ़के, निमिया के डारी मइया गाइले भजनवा की झूमी-झूमी ना मइया गावेली भजनवा की झूमी-झूमी ना आदि भक्ति गीत प्रस्तुत किया।

उन्होंने बीच-बीच में रामायण की चौपाई भी प्रस्तुत की। भगवान राम व सीता के कृत को सुनाया और अमल में लाने को कहा। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष जयराम रवानी, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार मेहरा, उपाध्यक्ष सुरेश्वर दास, रामकिशोर यादव, कालीचरण दास, कांग्रेस महतो, रंजित यादव, पवन राय, बसंत पूजहर आदि की भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी