बतौर शिक्षक बीडीओ ने छात्रों का किया मार्गदर्शन

जामताड़ा जिला प्रशासन के सौजन्य से जिले के सभी 118 पंचायत में खोले गए सामुदायिक पुस्तकालय में ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:25 PM (IST)
बतौर शिक्षक बीडीओ ने छात्रों का किया मार्गदर्शन
बतौर शिक्षक बीडीओ ने छात्रों का किया मार्गदर्शन

जामताड़ा : जिला प्रशासन के सौजन्य से जिले के सभी 118 पंचायत में खोले गए सामुदायिक पुस्तकालय में जिला प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी कर्मचारी गांव के बच्चे को न सिर्फ पढ़ाने का काम कर रहे हैं बल्कि उन्हें शिक्षा देकर शिक्षा के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है। पंचायत स्तरीय पुस्तकालय में ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना ही मुख्य उद्देश्य है। अब सामुदायिक पुस्तकालय भवन में लॉकडाउन में जहां स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान बंद हैं। वहीं इस पुस्तकालय भवन को गांव के छात्र-छात्राएं समूह में शामिल होकर प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। छात्र अध्ययन केंद्र के रूप में उपयोग कर रहे हैं। जहां अब जिला प्रशासन के अधिकारी भी अपने प्रशासनिक कार्य के साथ-साथ यह समुदाय पुस्तकालय भवन में जाकर गांव के बच्चे और छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं।

शनिवार को जामताड़ा प्रखंड के जियाजोरी पंचायत में संचालित समुदाय पुस्तकालय भवन में जामताड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम ने पुस्तकालय जाकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को बतौर शिक्षक पढ़ाने का काम भी किया और जीवन में पढ़ाई के महत्व से भी अवगत कराया। बीडीओ जहीर आलम ने इस दौरान गांव में चल रहे टीकाकरण अभियान का भी निरीक्षण किया और कोविड उचित व्यवहार के बारे में भी विस्तार से बताया। मौके पर उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के प्रति सभी जागरूक बनें और स्वजनों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।

chat bot
आपका साथी