पंचायत स्तर पर स्थापित होगा कृत्रिम गर्भाधान केंद्र

जामताड़ा पशुपालन विभाग के सौजन्य से चल रही केंद्रीय व राज्य की योजनाओं का लाभ पशुपालकों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:30 PM (IST)
पंचायत स्तर पर स्थापित होगा कृत्रिम गर्भाधान केंद्र
पंचायत स्तर पर स्थापित होगा कृत्रिम गर्भाधान केंद्र

जामताड़ा : पशुपालन विभाग के सौजन्य से चल रही केंद्रीय व राज्य की योजनाओं का लाभ पशुपालकों के घर-घर तक देने को पंचायत स्तर पर कृत्रिम गर्भाधान केंद्र स्थापित करें अगस्त माह में शुरू होनेवाले पशु टीकाकरण, आधार टैगिग व कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम को हर घर में प्रभावकारी बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में तीन-तीन इच्छुक व योग्य युवक-युवतियों का चयन कर प्रस्ताव जिला पशुपालन कार्यालय को समर्पित करें। यह निर्देश शुक्रवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार सिंह ने अपने सभागार में समीक्षा बैठक के क्रम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी व पशु चिकित्सक को दिया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने उक्त निर्देशों का अनुपालन पहली अगस्त से पूर्व सुनिश्चित करने को कहा। पिछले दिनों संपन्न पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान व आधार टैगिग कार्य के प्रगति की समीक्षा प्रखंड वार की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में पहले फेज में निर्धारित लक्ष्य 20210 के विरुद्ध 6439, दूसरे फेज में निर्धारित लक्ष्य 15000 के विरुद्ध 1240 पशुधन का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है। जबकि तीसरे फेज पहली अगस्त से शुरू होगा। उसका लक्ष्य अब तक राज्य मुख्यालय से प्राप्त नहीं हुआ है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम व राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में पशुओं को आधार टैगिग व टीकाकरण के साथ कृत्रिम गर्भाधान कराने की सलाह दी। बैठक में अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डा. अरुण कुमार पांडेय, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. महेश कुमार वर्णवाल, डाक्टर प्रेमचंद साह, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विनोद कुमार, डाक्टर मेरी निशा तिग्गा, डाक्टर रवि ज्ञान सुमन, डाक्टर मुनि मुर्मू, डाक्टर विश्वनाथ टोप्पो आदि थे।

chat bot
आपका साथी