732 किसानों से केसीसी ऋण के लिए आवेदन लिया गया

कुंडहित (जामताड़ा) शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड की तीन पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:50 PM (IST)
732 किसानों से केसीसी ऋण के लिए आवेदन लिया गया
732 किसानों से केसीसी ऋण के लिए आवेदन लिया गया

कुंडहित (जामताड़ा) : शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड की तीन पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन कर पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले किसानों से केसीसी ऋण का आवेदन पत्र जमा लिया गया। प्रखंड के बिक्रमपुर, मुड़ाबेड़िया, बागडेहरी पंचायत भवन में ग्रामसभा कर आवेदन फार्म लिया गया। प्रखंड कृषि तकनीकी केंद्र के अलावा तीनों पंचायत में कुल 732 किसानों ने आवेदन जाम किया।

बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने बताया प्रखंड कृषि तकनीकी केंद्र में 214, बिक्रमपुर में 186, बागडेहरी 112 व मुड़ाबेड़िया में 220 किसानों का आवेदन पत्र जमा लिया गया। बीडीओ श्रीमान मरांडी के निर्देश पर प्रखंड की सभी पंचायत भवन में ग्रामसभा करने की निर्देश दिया गया। ग्राम में मुखिया सहित सभी पदाधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति में किसानों से केसीसी के लिए आवेदन लेना है। पहले दिन तीनो पंचायत भवन में किसानों की भीड़ उमड़ी। मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी सदानंद मेहता, मनोरंजन मिर्धा, चंचल दास, मुखिया बाबूराम हांसदा, पंचायत के जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीएफटी, कृषक मित्र व स्वयंसेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी