कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की अपील

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवा लें। वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:49 PM (IST)
कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की अपील
कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने की अपील

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवा लें। वैक्सीन निश्शुल्क मिल रहा है। इसे अपनी जरूरत समझें। अफवाह में नहीं पड़े। कोरोना संक्रमण जाति, धर्म, गरीब अमीर देखकर नहीं आते हैं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आनेवाले कोई भी व्यक्ति इसे अपने परिवार तक पहुंचा सकता है। गांव में शिविर लगी है इस सुविधा का लाभ नहीं उठाएंगे तो आगे चिकित्सालय तक जाकर लाइन लग कर टीका लेना होगा। शनिवार को बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने नारायणपुर प्रखंड के चिरूडीह तथा मुचियाडीह ग्राम का दौरा कर आम लोगों से यह अपील किया। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को हलके में नहीं लें। इसे यदि सामान्य बात मान कर लापरवाही बरतेंगे तो कोई भी व्यक्ति कभी भी संक्रमित हो सकता है। इसलिए सभी लोग अपील पर ध्यान दें और जो टीका से अभी भी वंचित हैं वह टीका अवश्य लगवा लें। यह टीका बहुत ही हित कारक है। इसका किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। किसी को वैक्सीन लगाने के बाद बुखार आदि आ सकता है, लेकिन उसका उपचार का भी प्रबंध अस्पताल में है। मौके पर कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू , नेपाल मंडल, पहलू मंडल सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी