जेबीसी परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना की गई, विधायक ने पौधे रोपे

जामताड़ा कोरोना महामारी से जान गंवाने वाली पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने संक्रमितों के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:02 PM (IST)
जेबीसी परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना की गई, विधायक ने पौधे रोपे
जेबीसी परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना की गई, विधायक ने पौधे रोपे

जामताड़ा : कोरोना महामारी से जान गंवाने वाली पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने, संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना को लेकर दैनिक जागरण की मुहिम के तहत शहर के दर्जनों जगहों में सुबह 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया। उसके बाद ऑक्सीजन है वरदान मिशन के तहत पौधे लगाए गए। जेबीसी प्लस टू विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना में हिदू, मुस्लिम सिख, ईसाई के धर्मगुरु, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी राजनीतिक गैर राजनीतिक संगठन के प्रतिनिधि व संक्रमण मुक्त लोग शामिल हुए। सभी धर्म गुरु व शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी ने कोरोना का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कोरोना संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रार्थना के बाद स्कूल परिसर में जामताड़ा में विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, सभी धर्म गुरु एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी ने पौधे लगाए। अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले बरगद, पीपल, नीम के अलावा अन्य पौधे लगाए गए। इसके पूर्व विधायक डॉॅ. अंसारी ने अपने आवास पर गणमान्य के साथ सर्व धर्म प्रार्थना सभा की।

---दैनिक जागरण ने पूरे समाज को अवसर दिया : विधायक डॉ. अंसारी ने कहा कि कोरोना काल में हमने अपनों को काफी संख्या में खोया है। अंतिम समय में मरीज अपने स्वजन को भी नहीं देख पाए। अभी भी कोरोना से काफी लोग संक्रमित हैं। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गई। संक्रमित के स्वस्थ होने की कामना की गई। धर्मगुरुओं ने दिवंगत की शांति समेत अन्य लोगों के जीवन के लिए दुआ मांगी। भावी संकट से उबरने की तैयारी में पौधे रोपे गए। यह अवसर दैनिक जागरण ने पूरे समाज को दिया। जागरण की पहल मर्मस्पर्शी है।

जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर में सर्व धर्म सभा में महामारी में गुजरे अधिवक्ताओं समेत अन्य लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना, संक्रमित के स्वस्थ होने की कामना अधिवक्ता गोपीचंद शर्मा की अगुवाई में की गई। मौके पर अधिवक्ता विनोद कुमार, ब्रजेंद्र मांझी, सोमनाथ सिंह, प्रवीण कुमार दा आशीष रखित अरविद सरकार, महेंद्र वर्मन, कार्तिक पात्र, सुफियान आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

इधर शहर बीच पटेल चौक में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश संयोजक राजेंद्र राव की अगुवाई में सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई। इसके उपरांत प्रतिनिधियों ने जिला स्तरीय ब्लड बैंक परिसर में बरगद पीपल व नीम के पौधे लगाए। शहर स्थित सुभाष चौक में राष्ट्रीय सचिव ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के अब्दुल मन्नान अंसारी की अगुवाई में अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं ने सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल होकर दो मिनट का मौन रखा। दिवंगत आत्मा को शांति की दुआ मांगी। जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में भाजपा जिला महामंत्री कुणाल सिंह की अगुवाई में सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई। राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में स्कूल प्रबंधन, विभिन्न खेल संगठन के प्रतिनिधि, रक्तदाता समूह के प्रतिनिधि की मौजूदगी में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर व चिकित्सक विशेषज्ञ डॉक्टर निलेश कुमार की अगुवाई में सर्वधर्म प्रार्थना की गई। विद्यालय परिसर में अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करनेवाले बरगद, पीपल व नीम पौधे लगाए गए।

संकुल संसाधन केंद्र पिडारी में दैनिक जागरण के आह्वान पर पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलांबर मंडल की अगुवाई में सर्व धर्म प्रार्थना की गई। अल्पसंख्यक बहुल गांव चंदाडीह लखनपुर में मुफ्ती मोहम्मद सिद्दीकी की अगुवाई में अल्पसंख्यक धर्म गुरुओं ने सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस मुहिम में नेता, सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार व आम जनता भी जुड़ी।

-- अभियान में ये हुए शरीक : जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. निलेश कुमार, सेक्रेटरी जमीअत उलमा हाफिज मोहम्मद जलालुद्दीन, जनरल सेक्रेटरी जमीअत उलमा के मुफ्ती मोहम्मद सिद्दीक मजहीरी, पंडित रामानंद पांडेय आचार्य, पंडित संजय पांडेय, प्रधानाचार्य सुशील मरांडी, मनोज कुमार हांसदा, एबी माइल टुडू, इरशादुल हक अर्शी, ब्लू चक्रवर्ती, रक्तदाता समूह के प्रतिनिधि अरूप मित्रा, खेल संगठन प्रतिनिधि दीपक दुबे, डॉ. चंचल भंडारी, शिक्षाविद डॉ. दुर्गादास भंडारी, बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेश स्वर्णकार, पर्णामित्र बॉस, स्टेन शीला हेंब्रम, राहुल सिंह, भाजपा जिला महामंत्री कुणाल सिंह, नितेश सिंह, अनिकेत शर्मा, तापस चौबे, अंजू मुर्मू समेत शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, समाजसेवी, धर्म प्रतिनिधि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी