किशोरियों को मिली स्वाबलंबी बनने की सीख

नारायणपुर (जामताड़ा) झारखंड महिला विकास समिति व हुमाना पिपल टू पिपल इंडिया द्वारा संचाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:46 PM (IST)
किशोरियों को मिली स्वाबलंबी बनने की सीख
किशोरियों को मिली स्वाबलंबी बनने की सीख

नारायणपुर (जामताड़ा) : झारखंड महिला विकास समिति व हुमाना पिपल टू पिपल इंडिया द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के तत्वावधान में नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय व्यवसायिक व व्यापारिक कौशल उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह वरीयता आकलन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में नारायणपुर प्रखंड के सभी संकुल समन्वयक, युवा उत्प्रेरक ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन बतौर प्रशिक्षक क्षेत्र समन्वयक पप्पू कुमार पोद्दार ने किया। प्रशिक्षण में बताया गया कि तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत गठित तेजस्विनी क्लब की किशोरियों को कौशल प्रशिक्षण देने का प्रावधान है इसी के तहत अब क्लब स्तर की किशोरियों को व्यवसायिक व व्यापारिक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस प्रशिक्षण के लिए जामताड़ा जिला में कुछ सेक्टर और कुछ कोर्स का चयन किया गया है। इस सेक्टर और कोर्स की जानकारी किशोरियों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करके क्लब स्तर में किशोरियों को इससे अवगत कराएंगे। किशोरियां अपने अभिभावकों से इस संबंध में विचार-विमर्श करके सूचित करेगी। किशोरियां अपनी रुचि, योग्यता, क्षमता तथा जरूरत के हिसाब से सेक्टर और कोर्स का चयन करेगी। प्रत्येक सेक्टर और कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात किशोरियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा व्यापारिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात किशोरियों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इस तरह तेजस्विनी क्लब की किशोरियां आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनेंगी। इस अवसर पर संकुल समन्वयक, सलमा खातुन, शारदा कुमारी, टूंपा मंडल, सुनीता हेम्ब्रम, रेशम प्रवीण, पिकी पंडित, ममता कुमार,बेबी कुमारी, युवा उत्प्रेरक सुनीता कुमारी, रूखसाना खातून, शहनाज खातून, पूनम कुमारी, सुमित्रा कुमारी, बिदु कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, रेणु कुमारी, मीरा कुमारी, रहिना खातून आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी