ग्राम प्रधान की सूचना पर प्रशासन करे त्वरित कार्रवाई

नारायणपुर (जामताड़स) मंगलवार को नारायणपुर अंचल सभा कक्ष में पारंपरिक ग्राम प्रधानों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:23 PM (IST)
ग्राम प्रधान की सूचना पर प्रशासन करे त्वरित कार्रवाई
ग्राम प्रधान की सूचना पर प्रशासन करे त्वरित कार्रवाई

नारायणपुर (जामताड़स) : मंगलवार को नारायणपुर अंचल सभा कक्ष में पारंपरिक ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में संगठन के कल्याण कोष का गठन करने, वंचित पदधारकों के सम्मान राशि का भुगतान की पहल करने पर बल दिया गया। बैठक में ग्राम प्रधान शिवलाल मुर्मू ने कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में अध्यक्षता अधिकार ग्राम को मिलना चाहिए। सरकारी योजना के संचालन में ग्राम सभा और ग्राम प्रधान से सहमति ली जानी चाहिए। बैठक में प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की मांग सरकार से करने पर सहमति बनी। कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की सूचना देने पर विभाग को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, परंतु ऐसा नहीं हो रहा है। इसके अलावे एसपीटी एक्ट में प्रदत्त अधिकारों से भी ग्राम प्रधान वंचित हैं। किस मौजा में कौन सा सरकारी कार्य होनेवाला है इसकी सूचना ग्राम प्रधानों को भी मिलनी चाहिए। कहा कि ग्राम प्रधानों को जानकारी होगी तो कार्य में पारदर्शिता आएगी। इस अवसर पर बानेश्वर मरांडी, मदन मुर्मू, हेमन मुर्मू, अमृत मंडल, नूरूद्दीन अंसारी, सुल्तान मियां, हीरालाल मुर्मू, गौरीशंकर तिवारी, सनातन महतो, गौरी शंकर रवानी, ईश्वर राय, सीताराम चौबे, रामलाल हेंब्रम, राम प्रसाद मंडल, सुशील,, नूरमोहम्मद, मंसूर अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी