टिड्डियों से बचाव को प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

करमाटांड़ करमाटांड़ अंचल अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि कृषि पशुपा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 06:10 PM (IST)
टिड्डियों से बचाव को प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
टिड्डियों से बचाव को प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

करमाटांड़ : करमाटांड़ अंचल अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार उत्तर-प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में टिड्डियों के आक्रमण की जानकारी देते हुए बताया कि अब झारखंड में भी आक्रमण की संभावना है अगर आपकी फसलों में टिड्डियों के आक्रमण होने से संबंधित संकेत प्राप्त हों तो उसके रोकथाम के लिए विशेष जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1800 180 1551 इसके साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी जामताड़ा के सबन गुड़िया मोबाइल नंबर 91994 58754 एवं वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र जामताड़ा के संजीव कुमार मोबाइल नंबर 70 0 4 99 5916 अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी जामताड़ा के मोहम्मद शमसुद्दीन अंसारी मोबाइल नंबर 799 22 340 27 से संपर्क साध कर विशेष जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टिड्डियों के फसलों पर रोकके लिए निम्न कीटनाशकों का प्रयोग कर सकते हैं जिसमें से क्लोरोपायरी फास, लेंडासयहेलोथ्रीन, डेल्टामेथ्रीन, डाईफल्यूबेनजूरोन का छिड़काव पानी के हिसाब से किया जाना है।

chat bot
आपका साथी