बंगाल से कुंडहित पहुंचे मजदूरों को प्रशासन ने कराया भोजन

कुंडहित (जामताड़ा) बंगाल से गोड्डा जाने के क्रम में प्रवासी मजदूरों को कुंडहित प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 05:53 PM (IST)
बंगाल से कुंडहित पहुंचे मजदूरों को प्रशासन ने कराया भोजन
बंगाल से कुंडहित पहुंचे मजदूरों को प्रशासन ने कराया भोजन

कुंडहित (जामताड़ा) : बंगाल से गोड्डा जाने के क्रम में प्रवासी मजदूरों को कुंडहित प्रशासन ने भोजन कराया तथा घर पहुंचाने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की। 25 पुरुष, 18 महिला तथा 9 छोटे-छोटे बच्चे के साथ कुंडहित पहुंचे मजदूरों ने बताया कि दुर्गापूजा के समय बीरभूम जिला के कांकरतला थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में नारायण साह एवं सपन सरकार के ईट भट्ठा पर काम करने गए थे। इसी बीच लॉकडाउन आरंभ होने से फंस गए। लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने तथा बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रभाव भी बढ़ने से घर के लिए पैदल ही रवाना हो गए। हालांकि बंगाल प्रशासन से वाहन उपलब्ध कराने की मांग किया पर किसी ने नहीं सुनी। अंत में गत शुक्रवार की रात दो बजे करीब 250 से अधिक मजदूर चार पांच टोली बनकर गोड्डा के लिए निकल पड़े। उन्होंने बताया कि कुंडहित पहुंचते ही यहां प्रशासन को खबर मिलते ही खाने पीने की व्यवस्था किया जो बहुत ही अच्छा लगा। इस संदर्भ में बीडीओ गिरिवर मिज ने बताया कि शनिवार को करीब 12:00 बजे कुंडहित प्रखंड के आंबा पंचायत के सियारसूली रास्ते से गोड्डा जिले के काफी मजदूरों के आने की सूचना मिली। जैसे ही कुंडहित पहुंचे लोगों को खाने पीने की व्यवस्था किया तथा इसकी जानकारी जिले के वरीय अधिकारी को दिया गया। अधिकारी का निर्देश मिलते ही मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी