करमाटांड़ में प्रशासन, पुलिस व समाजसेवी ने की प्रार्थना, पौधे लगाए गए

करमाटांड़ (जामताड़ा) दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना के तहत सोमवार को करमाटांड़ प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:17 PM (IST)
करमाटांड़ में प्रशासन, पुलिस व समाजसेवी ने की प्रार्थना, पौधे लगाए गए
करमाटांड़ में प्रशासन, पुलिस व समाजसेवी ने की प्रार्थना, पौधे लगाए गए

करमाटांड़ (जामताड़ा) : दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना के तहत सोमवार को करमाटांड़ प्रखंड परिसर में अंचल अधिकारी गुलजार अंजुम के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर लोगों ने कोरोना में गुजरे दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। सीओ अंजुम ने बताया कि कोरोना महामारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑक्सीजन बहुत आवश्यक है। इसके लिए पौधारोपण करना जरूरी है यहां उपस्थित सभी कर्मी अपने अपने हाथों से कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ ऑक्सीजन की मात्रा भी वायुमंडल में कायम रहें। दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। इस तरह के अभियान से समाज को नई दिशा दिखाती है, इस मौके पर अंचल एवं प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे। इधर करमाटांड़ थाना में करमाटांड़ थाना प्रांगण में थाना प्रभारी रजनीश आनंद की अगुवाई में सर्व धर्म प्रार्थना की गई। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर कोरोना में गुजरे लोगों को याद किया। संक्रमित के स्वस्थ होने की कामना की। थाना प्रभारी आनंद ने बताया कि भविष्य में ऐसी किसी महामारी से बचने के लिए पौधारोपण कर लोग करें। तीसरी लहर की भी चुनौती है।

---तेजस्विनी क्लब ने पौधे लगाए : करमाटांड़ में अन्य जगहों पर भी सर्व धर्म प्रार्थना के बाद पौधे लगाए गए। समाजसेवी राजेंद्र मंडल ने बताया कि दैनिक जागरण की मुहिम के तहत पौधारोपण किया गया। सभा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। मोहनपुर में तेजस्विनी क्लब की ओर से सर्व धर्म प्रार्थना की गई। क्लब की महिलाओं ने नीम के पांच पौधे लगाए। क्लस्टर समन्वयक नितेश गुप्ता, काजल कुमारी, युवा उत्प्रेरक यशोदा कुमारी, किशोरी में लता, सोनाली, कविता किरण, विनिता, रीना, मुस्कान, सुनीता, शीतल, काजल, डोली, खुशबू, अन्नू, डिपल पौधे लगाने में थी।

chat bot
आपका साथी