अनाज वितरण में शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

कुंडहित (जामताड़ा) गरीबों को अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित पीडीएस दुकानदारो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:08 PM (IST)
अनाज वितरण में शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई
अनाज वितरण में शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

कुंडहित (जामताड़ा) : गरीबों को अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार शाम में प्रखंड सभागार में पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक करते बीडीओ श्रीमान मरांडी ने यह निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि पीडीएस डीलर गरीब लोगों का भूख मिटाने का काम करते हैं। समय पर अनाज मिलने पर ही गरीबों के घर चूल्हा जलता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दुकानदार समय पर अनाज वितरण करें। उन्होंने कहा कि दुकान के स्टाक पंजी, वितरण पंजी आदि को अप टू डेट रखना है। बीडीओ ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसी भी पीडीएस दुकान का निरीक्षण कर सकते हैं। निरीक्षण में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पीडीएस दुकानदारों पर करवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित प्रभारी एमओ को प्रखंड कार्यालय में एक कंप्यूटर आपरेटर रखने को कहा। इससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। बैठक में दुकानदारों से कहा गया कि प्रतिमाह 20 से 25 तारीख के बीच चावल दिवस मनाना है। चावल दिवस के दिन सभी दुकानें खेलकर लाभुकों के बीच अनाज वितरण किया जाएगा। इसे देखने के लिए पर्यवेक्षक तैनात किया जाएगा। बैठक में पीडीएस दुकानदारों को आगामी 26 से 30 जुलाई के बीच पांच दिवसीय फाइलेरिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भी सहयोग करने को कहा। मौके पर एमओ जान मरांडी सहित क्षेत्र के पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी