छह दिन बाद भी अपहृत विभूति लापता

करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पट्टाजोरिया गांव के निवासी विभूति भैया क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:30 PM (IST)
छह दिन बाद भी अपहृत विभूति लापता
छह दिन बाद भी अपहृत विभूति लापता

करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पट्टाजोरिया गांव के निवासी विभूति भैया का अपहरण हुए छह दिन बीत गया पर पुलिस पता लगाने में अभी तक सफल नहीं हो सकी। ऐसी स्थिति में परिवार में मातम छाया हुआ है। अपराधियों की सक्रियता से अपहरण की घटना तक दर्ज कराने में स्वजन विफल रहे। हालांकि घटना के बाद स्वजनों ने हिम्मत जुटाकर करमाटांड़ थाना तो पहुंचे थे, लेकिन घटनास्थल करौं देवघर क्षेत्र में होने के कारण वापस लौटा दिया गया। करमाटांड़ थाना से वापस लौटने के क्रम में ही अपराधियों ने स्वजनों को मोबाइल पर फोन कर थाना से वापस करने की जानकारी देते हुए कहा कि सारे थाने घूम लो कहीं कुछ नहीं होनेवाला है। स्वजनों में भय और तब बढ़ गया जब अपराधियों ने उस गाड़ी का नंबर भी तत्काल बता दिया जिस पर सभी लोग सवार थे। ऐसी स्थिति में परिवार के लोग भयभीत होकर वापस घर चले गए। हालांकि मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों ने करौं थाना प्रभारी को सूचना भी दिया। साथ ही पूरी घटना की जानकारी दी। इतना ही नहीं मोबाइल पर ही घटना से संबंधित आवेदन भी भेज दिया। इतने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। अपहृत के स्वजनों को करौं थाने आने की बात कही गई। साथ ही बताया कि पहले एसपी से इस बात की जानकारी ली जाएगी तभी प्राथमिकी दर्ज होगी, लेकिन घटना के दूसरे दिन करमाटांड़ थाने की पुलिस विभूति भैया के परिवार से मिलने पहुंची व घटना की पूरी जानकारी ली और इस दौरान कई लोगों का नाम भी सामने आया। इसके बावजूद भी विभूति भैया का बरामद नहीं होना पुलिस के लिए चुनौती है।

मालूम हो कि गत 16 जून को देर शाम करीब सात बजे करौं-करमाटांड़ मुख्य पथ पर स्थित महजोर पुल के समीप स्कार्पियो पर सवार तीन बदमाशों से रिवाल्वर का भय दिखाकर विभूति भैया का अपहरण कर लिया। विभूति भैया किसी रिश्तेदार के घर से संजय नामक ड्राइवर के साथ आ रहे थे। तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। अपहरणकर्ता लगातार परिजनों को फोन कर 35 लाख रुपये देने को ले दवाब बना रहे हैं। इस बाबत पुलिस ने अपहृत के पुत्र व उसके सहयोगी ड्राइवर से भी पूछताछ किया। मामले को लेकर कहा जा रहा है कि लेन-देन को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। परंतु इसकी सत्यता विभूति भैया के वापस आने के बाद ही पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी