18 पंचायतों में 984 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

करमाटांड़ (जामताड़ा) करमाटांड़ प्रखंड की 18 पंचायतों में कोरोना की वैक्सीन लेने को ले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:03 PM (IST)
18 पंचायतों में 984 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
18 पंचायतों में 984 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

करमाटांड़ (जामताड़ा): करमाटांड़ प्रखंड की 18 पंचायतों में कोरोना की वैक्सीन लेने को लेकर प्रत्येक पंचायत को 150-150 का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से 25 जुलाई व 26 जुलाई को प्रत्येक पंचायत में शिविर लगेगा। रविवार को अलगचुआ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र शीतलपुर में 50 , बागबैर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिडारी में 44, बरमुंडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालाझरिया में 54, मोहनपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तिलाईवनी में 39, सुब्दीडीह पंचायत के सामुदायिक पुस्तकालय छायटांड़ में 33, ताराबहाल पंचायत के मध्य विद्यालय निजकजरा में 22, तेतुलबंधा पंचायत के बेसिक स्कूल मंझलाडीह में 48, डुमरिया पंचायत के मध्य विद्यालय पिपरासोल में 88, सीताकाटा पंचायत के पंचायत भवन में 44, कुरूवा पंचायत के पंचायत भवन में 39, तरकोजोरी पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरूडीह में 00, सीकरपोसनी पंचायत के पंचायत भवन में 99 , बिराजपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र दो रिगोचीन्गो में 88, फोफनाद पंचायत के पंचायत भवन में 33, बारादाहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जिलिमटांड़ में 44 , नावाडीह पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र थनारडीह में 53, मटटांड़ पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय मटटांड़ में 165, करमाटांड़ पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमाटांड़ में 41 लोगों ने टीका लगाया। कुल 984 लोगों ने 18 पंचायत में रविवार को टीका लिया। जबकि तरकोजोरी पंचायत केंद्र में शून्य रहा।

chat bot
आपका साथी