नारायणपुर में 95 फीसदी छात्र हुए सफल

नारायणपुर (जामताड़ा) झारखंड बोर्ड की दसवीं परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:18 PM (IST)
नारायणपुर में 95 फीसदी छात्र हुए सफल
नारायणपुर में 95 फीसदी छात्र हुए सफल

नारायणपुर (जामताड़ा) : झारखंड बोर्ड की दसवीं परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय नारायणपुर में 95 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इस वर्ष यहां कुल 408 छात्र मैट्रिक परीक्षार्थी थे। इनमें से 388 छात्र सफल हुए हैं। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक टुकलाल रविदास और शिक्षक प्रीतम कुमार चौधरी ने दी। शिक्षकों ने सफल छात्रों को बधाई दी है। जारी परिणाम के अनुसार सुजीत रजक रोल नंबर 40, 82.40 फीसदी 412 नंबर लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं मनीष कुमार साह रोल नंबर 194 ने 409 नंबर लाकर दूसरे, सागर कुमार ओझा रोल नंबर 192 ने 408 नंबर लाकर तीसरे, अमित कुमार रोल नंबर 347 ने 406 नंबर लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी