जेपीएससी की परीक्षा में 807 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जामताड़ा रविवार को जामताड़ा शहर व आसपास स्थित 20 परीक्षा केंद्रों में जेपीएससी की प्रारं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:01 PM (IST)
जेपीएससी की परीक्षा में 807 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जेपीएससी की परीक्षा में 807 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जामताड़ा : रविवार को जामताड़ा शहर व आसपास स्थित 20 परीक्षा केंद्रों में जेपीएससी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पहली पाली पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर बाद दो बजे से अपराह्न चार बजे तक हुई। पहली पाली में 20 केंद्रों में 4245 के विरुद्ध 3398 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 807 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 4245 के विरुद्ध 3397 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 808 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

---एक परीक्षार्थी बीमार : जामताड़ा महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में पहली पाली में परीक्षा में शामिल एक परीक्षार्थी दोपहर बाद अस्वस्थ होने के कारण दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर में 72 में से 55 परीक्षार्थी उपस्थित हुए 17 अनुपस्थित रहे। सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में 504 परीक्षार्थी में से 408 उपस्थित जबकि 96 अनुपस्थित, जेबीसी प्लस टू विद्यालय में 300 परीक्षार्थी में से 237 उपस्थित 63 अनुपस्थित, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में 252 के विरुद्ध 193 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 59 अनुपस्थित रहे, आदर्श मध्य विद्यालय में 300 परीक्षार्थी के विरुद्ध 244 उपस्थित 56 अनुपस्थित, संत एंथोनी स्कूल में 300 के विरुद्ध 252 परीक्षार्थी उपस्थित और 48 अनुपस्थित रहे।

-- अधिकारियों ने किया निरीक्षण : रविवार को 20 केंद्रों में संपन्न होनेवाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सुबह से देर शाम तक व्यस्त दिखे। मौके पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, उप विकास आयुक्त अनिल सन लाकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया। हालांकि निरीक्षण के क्रम में किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी कदाचार करते नहीं पकड़े गए।

-- पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति : प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर्याप्त संख्या में की गई थी। महिला सुरक्षाकर्मी प्रवेश द्वार के अंदर विद्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई थी। जबकि पुरुष सुरक्षाकर्मी विद्यालय परिसर के आसपास क्षेत्रों में निगरानी कर रहे थे।

-- सड़क जाम की स्थिति : रविवार को जामताड़ा शहर के कई व्यस्ततम चौक में सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। हालांकि ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के प्रयास से चंद घंटे बाद सड़क को जाम से मुक्त कर लिया गया। जामताड़ा शहर व आसपास के क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र में 4245 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे आरंभ थी। इसको लेकर सुबह नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक शहर के सुभाष चौक, इंदिरा चौक, पुराना कोर्ट चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, कायस्थ पाड़ा आदि जगहों में सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। परीक्षा समाप्ति के उपरांत अपराह्न चार बजे के बाद एक घंटे जगह-जगह पर सड़क जाम की समस्या रही।

chat bot
आपका साथी