कुंडहित की तीन पंचायतों में केसीसी ऋण के लिए 750 किसानों ने आवेदन जमा किया

कुंडहित (जामताड़ा) प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ मिलने वालों को शतप्रतिशत केसीसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:04 PM (IST)
कुंडहित की तीन पंचायतों में केसीसी ऋण के लिए 750 किसानों ने आवेदन जमा किया
कुंडहित की तीन पंचायतों में केसीसी ऋण के लिए 750 किसानों ने आवेदन जमा किया

कुंडहित (जामताड़ा) : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ मिलने वालों को शतप्रतिशत केसीसी ऋण देने को गुरुवार को प्रखंड के तीन पंचायत में ग्रामसभा की गई। प्रखंड के अंबा, भेलुवा व नगरी पंचायत भवन में ग्रामसभा का आयोजन कर पीएम किसान सम्मान योजना के लाभ लेने वाले लाभुकों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन लिया गया। प्रखंड कृषि तकनीकी कार्यालय के अलावा तीनों पंचायत में कुल 750 किसानों से केसीसी ऋण का आवेदन लिया गया।

बीटीएम सुजीत कुमार सिंह ने बताया इन दिनों क्षेत्र के किसान कृषि कार्य में व्यस्त होने के कारण बीडीओ श्रीमान मरांडी के निर्देश पर प्रखंड की सभी पंचायत भवन में ग्रामसभा करने का निर्देश दिया है। ग्राम में मुखिया सहित सभी पदाधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति में किसानों से केसीसी ऋण का आवेदन फर्म लिया जा रहा है। पहले दिन तीन पंचायत भवन में केसीसी ऋण के लिए किसानों की भीड़ लगी थी। मौके पर बीटीएम सुजीत कुमार सिंह, प्रभारी कृषि पदाधिकारी सदानंद मेहता, पूर्व बीएओ मनोरंजन मिर्धा, चंचल दास संबंधित पंचायत के जनसेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीएफटी, कृषक मित्र व स्वयंसेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी