635 नमूने की हुई जांच, तीन नया संक्रमित मिले

जामताड़ा महामारी नियंत्रण को लेकर जिले में नमूना संग्रह एवं जांच कार्य अभियान के तहत किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:20 PM (IST)
635 नमूने की हुई जांच, तीन नया संक्रमित मिले
635 नमूने की हुई जांच, तीन नया संक्रमित मिले

जामताड़ा : महामारी नियंत्रण को लेकर जिले में नमूना संग्रह एवं जांच कार्य अभियान के तहत किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार को जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न श्रेणी के अस्पतालों में 583 नमूना संग्रह किया गया जबकि 635 संग्रहित नमूने की जांच की गई, जांच उपरांत तीन संक्रमित की पहचान हुई। पहचान किए गए संक्रमित मरीज को जिला स्तरीय कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी में भर्ती कराया गया। वर्तमान समय में जिले में सक्रिय संक्रमित मरीज की संख्या घटकर 23 पहुंची है। इधर कोरोना अस्पताल में इलाज रत सात संक्रमित मरीज उपचार के उपरांत बुधवार को संक्रमण मुक्त व्यक्तियों को स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देते हुए अस्पताल से मुक्त कर उन्हें घर भेजा। संक्रमण मुक्त व्यक्तियों को बताया गया कि आगामी सात दिनों तक अपने घर में होम क्वारंटाइन का अनुपालन के साथ रहे स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की गड़बड़ी महसूस होने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना देने को कहा।

chat bot
आपका साथी