अभियान के पहले दिन 5248 लोगों ने लिया कोरोनारोधी टीका

जामताड़ा वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रण को लेकर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:49 PM (IST)
अभियान के पहले दिन 5248 लोगों ने लिया कोरोनारोधी टीका
अभियान के पहले दिन 5248 लोगों ने लिया कोरोनारोधी टीका

जामताड़ा : वैश्विक महामारी कोरोना नियंत्रण को लेकर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय विशेष टीकाकरण शिविर के पहले दिन 118 केंद्रों में 5248 महिला, पुरुष व युवाओं को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। दो दिवसीय अभियान के तहत शनिवार को जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण केंद्र में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगे इसे सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण किया। टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढे इसको लेकर पंचायत स्तरीय कर्मियों ने गांव में महिला-पुरुष को जागरूक किया। अभियान के पहले दिन शनिवार को जामताड़ा प्रखंड में 1869, नारायणपुर में 1189, कुंडहित में 1099 जबकि नाला प्रखंड में 1091 महिला-पुरुष तथा युवाओं को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। दो दिवसीय टीकाकरण अभियान के अंतिम दिन रविवार को भी सभी केंद्रों में टीकाकरण हो इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

chat bot
आपका साथी