44 नए संक्रमित मिले, 207 लोग संक्रमण मुक्त, एक की मौत

जामताड़ा महामारी नियंत्रण को लेकर रविवार को दो दर्जन जगहों में नमूना संग्रह व जांच शिवि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:33 PM (IST)
44 नए संक्रमित मिले, 207 लोग संक्रमण मुक्त, एक की मौत
44 नए संक्रमित मिले, 207 लोग संक्रमण मुक्त, एक की मौत

जामताड़ा : महामारी नियंत्रण को लेकर रविवार को दो दर्जन जगहों में नमूना संग्रह व जांच शिविर संपन्न हुआ। मौके पर 563 लोगों का नमूना संग्रह किया गया जबकि लंबित समेत 717 संग्रहित नमूना की जांच की गई। जांच उपरांत 44 संक्रमित पाए गए। नए 44 संक्रमित को होम आइसोलेशन में इलाज शुरू किया गया। रविवार को इलाज के क्रम में जिलास्तरीय कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि कुल 207 लोग संक्रमण मुक्त हुए। रविवार को हुई मौत में शामिल मृतक शहर के नामूपाड़ा निवासी है। वह पेट्रोल पंप कर्मी था। जिलास्तरीय कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल प्रभारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि अस्पताल में बेड का अभाव नहीं है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर भी उपलब्ध है। आवश्यकता वाले मरीज उपचार के लिए निश्संकोच कोरोना अस्पताल पहुंचें। संक्रमण मुक्त व्यक्तियों को भी ब्लड शुगर की जांच कराने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी