एक महीने में 41942 सैंपल जांच, 152 संक्रमित मिले

जामताड़ा पिछले एक माह से जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:03 PM (IST)
एक महीने में 41942 सैंपल जांच, 152 संक्रमित मिले
एक महीने में 41942 सैंपल जांच, 152 संक्रमित मिले

जामताड़ा : पिछले एक माह से जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म नहीं पर कम जरूर हो गया है। इसकी सत्यता को पिछले एक माह की अवधि में किए गए सैंपल जांच व जांच उपरांत मिले संक्रमित की संख्या स्पष्ट कर रही है। पिछले तीन जून तक जिले में 184323 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें से 5367 संक्रमित मिले थे। तीन जुलाई से तीन अगस्त तक जिले में 41942 महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग का सैंपल संग्रह कर जांच की गई। जांच के उपरांत 152 संक्रमित की पहचान हुई। इसी अवधि में उपचार के उपरांत 147 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुए हैं। पिछले 30 दिनों में 152 संक्रमित मिलना संक्रमण के घटते प्रभाव का द्योतक है। हालांकि कोरोना संक्रमण का प्रसार अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।

विशेषज्ञ चिकित्सक डा. दुर्गेश झा ने बताया कि तीसरी लहर आने की संभावना है। वर्तमान समय में मौसम परिवर्तन के कारण लोग सर्दी, खांसी, बुखार आदि संक्रमण से ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे विषम परिस्थिति में महामारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बेवजह आवाजाही बंद करना जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर महामारी नियंत्रण की सभी शर्तो का अनुपालन करते हुए आवाजाही करें। सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षण दिखने पर स्थानीय शिविर में पहुंचकर सैंपल जांच कराएं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीज के उपचार के लिए सभी सुविधा दुरुस्त रखा है। डा. झा ने आगे बताया कि अब तक जिले में 229566 व्यक्तियों का नमूना संग्रह किया गया है जिसमें से 226265 संग्रहित सैंपल की जांच की गई है। जांच के बाद 5519 संक्रमित मिले हैं। उपचार के उपरांत 5514 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए हैं। वर्तमान समय में जिले में पांच सक्रिय संक्रमित मरीज हैं। उनका उपचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी