विद्यालय से विमुख 411 बच्चों को मिलेगा सेतु गाइड प्रशिक्षण

जामताड़ा लंबी अवधि से विद्यालय से विमुख रहे 411 छात्र-छात्राओं को सेतु गाइड कार्यक्रम के तह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:28 PM (IST)
विद्यालय से विमुख 411 बच्चों को मिलेगा सेतु गाइड प्रशिक्षण
विद्यालय से विमुख 411 बच्चों को मिलेगा सेतु गाइड प्रशिक्षण

जामताड़ा : लंबी अवधि से विद्यालय से विमुख रहे 411 छात्र-छात्राओं को सेतु गाइड कार्यक्रम के तहत गैर आवासीय प्रशिक्षण के माध्यम से शैक्षणिक ज्ञान दिया जाएगा। इसको लेकर जिले में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने पोषक क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में सेतु गाइड प्रशिक्षण केंद्र का चयन कार्य शुरू किया है। सर्वेक्षण के तहत जिले में 996 बच्चे को चिह्नित किया गया था कि वे विद्यालय से विमुख हैं। 996 में से 411 छात्र-छात्राएं लंबी अवधि से विद्यालय से बाहर हैं। मूल्यांकन के बाद 356 छात्र-छात्राओं को छह माह जबकि 55 छात्र-छात्राओं को नौ महीने का गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि शेष 585 बच्चे अल्पावधि से स्कूल के बाहर हैं, उन्हें स्कूल में नियमित रूप से जोड़ने का प्रयास शुरू किया जाएगा। गैर आवासीय प्रशिक्षण को चिह्नित स्कूल में छह व नौ माह का गैर आवासीय प्रशिक्षण चलाया जाएगा। वैकल्पिक शिक्षा की व्यवस्था होगी। प्रत्येक छात्र को शैक्षणिक ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए प्रति माह विभिन्न मदों में 500 रुपये खर्च किए जाएंगे।

-- वर्जन :

जिले में सेतु गाइड विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। तैयारी के पहले चरण में पोषक क्षेत्र स्थित विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में चयनित होगा। प्रत्येक केंद्र में कम से कम पांच जबकि अधिक से अधिक 30 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 411 प्रशिक्षण योग्य छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जिसमें से 356 छात्र-छात्राओं को छह माह का प्रशिक्षण जबकि शेष 55 छात्र-छात्राओं को नौ माह का प्रशिक्षण के तहत शैक्षणिक ज्ञान दिया जाएगा।

अभय शंकर जिला शिक्षा पदाधिकारी जामताड़ा।

chat bot
आपका साथी