नारायणपुर में 403 लोगों ने लिया वैक्सीन

नारायणपुर (जामताड़ा) बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर समेत कुल आठ स्थानों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:31 PM (IST)
नारायणपुर में 403 लोगों ने लिया वैक्सीन
नारायणपुर में 403 लोगों ने लिया वैक्सीन

नारायणपुर (जामताड़ा) : बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर समेत कुल आठ स्थानों पर कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। कुल मिलाकर 403 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। नारायणपुर सीएचसी में 33 लोगों को मध्य विद्यालय भैयाडीह में 119, मदनाडीह में 132 लोगों को, बंदरचुवां में 31 लोगों को, कुरता में 11 लोगों को, बुधुडीह में 77 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं चैनपुर और पतरोडीह में लोगों के नहीं आने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। प्रशासन की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया जाए। इस निमित्त पंचायत स्तर पर टीकाकरण शिविर का आयोजन हो रहा है। वैक्सीनेशन शिविर के सफल आयोजन में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरविद दास, डा. केदार महतो, प्राणेश मिश्र, अखिलेश प्रसाद सिंह, खुशबू चौधरी, ज्योति कुमारी, चिता कुमारी, कुमारी अनुपम, नीलम कुमारी, कुमारी मीरा सिन्हा, बहादुर मंडल, नीतू देवी आदि की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी