53 केंद्रों में 3830 महिला-पुरुषों को लगा टीका

जामताड़ा महामारी नियंत्रण को लेकर जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे सुस्त टीक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:34 PM (IST)
53 केंद्रों में 3830 महिला-पुरुषों को लगा टीका
53 केंद्रों में 3830 महिला-पुरुषों को लगा टीका

जामताड़ा : महामारी नियंत्रण को लेकर जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे सुस्त टीकाकरण को गति देने के लिए उपायुक्त की देखरेख में बुधवार से दो दिवसीय टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन बुधवार को विभिन्न श्रेणी के 13 सरकारी अस्पताल समेत 53 जगहों पर टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। अतिरिक्त सभी टीकाकरण केंद्र में 18 वर्ष से अधिक उम्रवाले महिला पुरुष का टीकाकरण किया गया। दो दिवसीय अभियान के पहले दिन 53 केंद्रों में 3830 महिला पुरुष को टीका लगाया गया जिसमें से 3484 महिला पुरुष को पहली डोज जबकि 346 महिला-पुरुष को दूसरी डोज का टीका लगा। मौके पर जिला प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी टीकाकरण शिविर का भ्रमण कर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया। सदर प्रखंड बीडीओ मोहम्मद जहीर आलम व अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को जामताड़ा व मिहिजाम शहरी क्षेत्र स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद पंचायत स्तर पर आयोजित टीकाकरण केंद्र पहुंचकर आसपास के ग्रामीणों को महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण लगाने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी