मिहिजाम टीकाकरण केंद्र में 326 लोगों को लगा टीका

मिहिजाम (जामताड़ा) नगर परिषद के तत्वावधान में विशेष टीका केंद्रों पर व्यापक भीड़ गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:09 PM (IST)
मिहिजाम टीकाकरण केंद्र में 326 लोगों को लगा टीका
मिहिजाम टीकाकरण केंद्र में 326 लोगों को लगा टीका

मिहिजाम (जामताड़ा) : नगर परिषद के तत्वावधान में विशेष टीका केंद्रों पर व्यापक भीड़ गुरुवार को भी देखने को मिली, लेकिन शारीरिक दूरी का जमकर उल्लंघन भी हुआ। मिहिजाम अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावे चित्तरंजन स्टेशन परिसर में टीकाकरण केंद्र बना था। कुर्मीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई तौर पर पूर्व से टीकाकरण का कार्य चल रहा है। जहां शारीरिक दूरी की गुरुवार को अनदेखी हुई। वहीं चित्तरंजन रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष टीकाकरण केंद्र में मिहिजाम के लोगों के साथ सीमा क्षेत्र बंगाल के चित्तरंजन, रुपनारायणपुर आदि स्थानों के लोग भी टीका लेते देखे गए। 18 प्लस और 45 पल्स लाभुक टीका लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे। वहीं टीकाकरण केंद्रों में नगर पर्षद अध्यक्ष कमल गुप्ता व नगर प्रबंधक सह केंद्र दंडाधिकारी राजेश प्रसाद ने लोगों से शारीरिक दूरी का पालन कर टीका लेने की अपील की। नगर प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन परिसर के टीकाकरण केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर के 240 लाभुकों को टीका दिया गया। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 86 लोगों का टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी