31 केंद्रों में 2618 लोगों को लगा टीका

जामताड़ा जिले में महामारी नियंत्रण को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान की रफ्तार दिन प्रति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:29 PM (IST)
31 केंद्रों में 2618 लोगों को लगा टीका
31 केंद्रों में 2618 लोगों को लगा टीका

जामताड़ा : जिले में महामारी नियंत्रण को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान की रफ्तार दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 31 जगहों में टीकाकरण शिविर संपन्न हुआ । मौके पर 2618 महिला, पुरुष व युवाओं को टीका लगाने में स्वास्थ्य कर्मी सफल रहे। टीकाकरण केंद्र में अधिक से अधिक लोग को टीका लगे इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी ने पंचायत कर्मियों को पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।

-- 858 सैंपल की जांच हुई : शुक्रवार को एक दर्जन जगहों में सैंपल संग्रह व जांच शिविर लगा। मौके पर 266 व्यक्तियों का सैंपल संग्रह किया गया जिसमें से 858 संग्रहित सैंपल की जांच की गई। जांच के उपरांत कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। जिले में सक्रिय संक्रमित मरीज की संख्या घटकर चार पहुंच चुकी है।

chat bot
आपका साथी