कुंडहित में आठ टीका केंद्रों में 244 लोगों ने ली वैक्सीन

कुंडहित (जामताड़ा) रविवार को कुंडहित के आठ स्थानों में टीकाकरण शिविर का आयोज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:38 PM (IST)
कुंडहित में आठ टीका केंद्रों में 244 लोगों ने ली वैक्सीन
कुंडहित में आठ टीका केंद्रों में 244 लोगों ने ली वैक्सीन

कुंडहित (जामताड़ा) : रविवार को कुंडहित के आठ स्थानों में टीकाकरण शिविर का आयोजन कर 244 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 18 वर्ष से अधिक 114 तथा 45 वर्ष से अधिक 130 लोगों को टीका लगाया गया।

तीसरे दिन कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के लिए युवा व बुजुर्ग लोगों की भीड़ देखी गई। सुबह साढ़े नौ बजे के बाद कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्य शुरू होते ही टीका लेने के लिए लोगों की कतार लग गई। दंडाधिकारी डॉ. विनोद कुमार व बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक गीता देवी ने स्थानीय लोगों का टीकाकरण शुरू करवाया। हां 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 114 लोगों को पहली डोज तथा 45 से अधिक आयु वर्ग के 130 लोगों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस दौरान कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावे बिक्रमपुर, छोलाबेड़िया, बागडेहरी, सुद्राक्षीपुर, खजुरी, बाबूपुर, नगरी सहित आठ स्थानों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। बीडीओ गिरिवर मिज ने बताया कि 18 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के युवाओं को पहले पंजीयन करण के बाद टीका लगाया जा रहा है। आज 244 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन दी गई।

chat bot
आपका साथी