नारायणपुर में 185 लोगों ने अपना राशनकार्ड सेरेंडर किया

नारायणपुर (जामताड़ा) नारायणपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिपुरारी राय ने कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:00 PM (IST)
नारायणपुर में 185 लोगों ने अपना राशनकार्ड सेरेंडर किया
नारायणपुर में 185 लोगों ने अपना राशनकार्ड सेरेंडर किया

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिपुरारी राय ने कार्यालय में अभी तक हुए राशन कार्ड के सरेंडर की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अपने सहकर्मियों के साथ प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अयोग्य लाभुक अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें, वर्ना अयोग्य लाभुकों पर कार्रवाई तय है।

उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने कार्ड सरेंडर किया है जबकि अभी भी कुछ लोगों को सरेंडर किया जाना शेष है। इस संबंध में संबंधित जन वितरण दुकानदार व शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में अभी तक कुल 185 लोगों ने अपना राशनकार्ड सरेंडर किया है। वहीं 13 सदस्यों का नाम राशनकार्ड से हटाया गया है। 45 कार्ड धारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 6 माह से राशन का उठाव ही नहीं किया है। ऐसे लोगों का कार्ड रद किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी प्रक्रिया जारी रहेगी। सभी अयोग्य लाभुकों का राशनकार्ड हटाया जाएगा।

--ये होंगे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अयोग्य लाभुक : सरकारी नौकरी करनेवाले या सरकारी पेंशन पानेवाले, तीन कमरे के पक्के मकान वाले, 5 एकड़ सिचित तथा 10 एकड़ असिचित भूमि के मालिक, चार या छह पहिया वाहन के मालिक, टैक्स पेड करनेवाले, एसी, फ्रीज, वाशिग मशीन का उपयोग करनेवाले खाद्य सुरक्षा अधिनियम के आयोग लाभुक हैं।

chat bot
आपका साथी