कुंडहित में 15 दिव्यांगों को मिला उपकरण

कुंडहित (जामताड़ा) बुधवार को कुंडहित बीआरसी भवन में जगे शिविर में दिव्यांग स्कूली बच्चा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:00 PM (IST)
कुंडहित में 15 दिव्यांगों को मिला उपकरण
कुंडहित में 15 दिव्यांगों को मिला उपकरण

कुंडहित (जामताड़ा) : बुधवार को कुंडहित बीआरसी भवन में जगे शिविर में दिव्यांग स्कूली बच्चों को ट्राईसाइकिल, उपकरण व कृत्रिम अंग वितरण किया गया। जांच शिविर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने लगाया था। भुवनेश्वर से आए डा. विक्रम कुमार, डा. पुस्कल कुमार व डा. दिलीप कुमार ने स्कूली बच्चों की दिव्यांगता की जांच की। 20 दिव्यांग बच्चों की शारीरिक जांच के उपरांत 15 बच्चों को उपकरण वितरण किया गया। मौके पर डा. पुस्कल कुमार ने बताया की इस संस्थान की ओर से पहली बार यहां जांच शिविर लगाया गया। मौके पर बीईईओ एस्थेर मुर्मू, पुष्पलता पोद्दार आदि उपस्थित थे।

नाला में दिव्यांग बच्चों की जांच की गई

संवाद सहयोगी,

नाला (जामताड़ा): दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने को बुधवार को नाला उच्च विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर प्रसाद के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों की जांच के बाद पंजीकरण किया गया। कुल 105 बच्चों का जांचोपरांत पंजीकरण किया गया। जबकि 90 बच्चों को ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर आदि उपकरण दिया गया। बीईईओ प्रकाश मंडल, जया देवी तथा विद्यालय के शिक्षक के अलावा सीआरपी परिमल मंडल, रासबिहारी झा, लक्ष्मन माजि, दीनबंधु मंडल समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी