अधिकारियों के अपील पर 139 लोगों ने ली वैक्सीन

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा ) नारायणपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में कुल 139 लोगों को कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:42 PM (IST)
अधिकारियों के अपील पर 139 लोगों ने ली वैक्सीन
अधिकारियों के अपील पर 139 लोगों ने ली वैक्सीन

मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा ) : नारायणपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में कुल 139 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चीरूडीह, मुचीयाडीह, बोरवा, पलटा सीएचसी नारायणपुर, पेट्रोल पंप नारायणपुर में शनिवार को कोरोनारोधी वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान इन गांवों में टीम सुबह ही पहुंच गई यहां लोगों को वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, डीलर, सहिया, सेविका आदि ने कैंपेन किया जो इसके महत्व को समझे वैक्सीन लेने पहुंचे जिन्हें समझ में नहीं आया वे नहीं आए। वैक्सीन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए उपायुक्त ने पंचायतों के सभी सरकारी कर्मी को लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्हें अपने-अपने टीकाकरण स्थल पर अधिक से अधिक लोगों को लाकर कोरोनारोधी वैक्सीन दिलवाने को कहा गया है, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर संबंधित टीकाकरण स्थलों पर नहीं दिखा। मूचीयाडीह ग्राम में बीडीओ के प्रयास से 21 लोगों ने वैक्सीन लगवाया।

chat bot
आपका साथी