आइसीएसई दसवीं की परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

जामताड़ा आइसीएसई बोर्ड न्यू दिल्ली ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिला मुख्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:21 PM (IST)
आइसीएसई दसवीं की परीक्षा परिणाम में  शत प्रतिशत परीक्षार्थी सफल
आइसीएसई दसवीं की परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

जामताड़ा : आइसीएसई बोर्ड न्यू दिल्ली ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिला मुख्यालय के दो विद्यालय क्रमश: संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर व एडवर्ड इंग्लिश स्कूल बुधुडीह के दशम वर्ग के परीक्षा में शामिल शत प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। संत जोसेप स्कूल श्रीरामपुर से 55 छात्र-छात्राएं जबकि एडवर्ड इंग्लिश स्कूल बुधुडीह के 82 छात्र-छात्राएं दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। दसवीं परीक्षा परिणाम के आधार पर जिला टॉपर एडवर्ड स्कूल के रिद्धि रानी वेदया बनी। रिद्धि ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी स्कूल के दूसरा जिला टॉपर के रूप में जिज्ञासु कुमार शामिल है। जिज्ञासु ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि तीसरे जिला टॉपर में संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर के प्रकृति प्रिया व एडवर्ड स्कूल के सुजीत मिश्र संयुक्त रूप से शामिल हैं। दोनों ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। एडवर्ड स्कूल में कुल 82 छात्र-छात्राएं 10 वीं परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 80 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान जबकि दो छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर में 51 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जो सभी विभिन्न श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

---- जिला स्तरीय 10 टॉप छात्र-छात्राओं की सूची

-- रिद्धि रानी बेदया, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, 93.6 प्रतिशत

-- जिज्ञासु कुमार, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, 93 प्रतिशत

-- सुभोजित मिश्र, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, 92 प्रतिशत

-- प्रकृति प्रिया, संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर, 92 प्रतिशत

-- प्रीति कुमारी जयसवाल, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, 91.2 प्रतिशत

-- अमृता जयसवाल, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, 91 प्रतिशत

-- वाणी दीपा मंडल, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल 90 प्रतिशत

-- विशाल राज, संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर, 89.8 प्रतिशत

-- निकेश कुमार सिंह, संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर 89.4 प्रतिशत

-- राजकिशोर मंडल, संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर 89 प्रतिशत

-- भास्कर मंडल, संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर, 88.6 प्रतिशत

----- - एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के दसवीं परीक्षा के 10 टाप छात्र-छात्राएं

- रिद्धि रानी बेदया, 93.6 प्रतिशत

-- जिज्ञासु कुमार ,93 प्रतिशत

-- सुभोजित मिश्रा, 92 प्रतिशत

-- प्रीति कुमारी जयसवाल, 91.2 प्रतिशत

-- अमृता जयसवाल, 91 प्रतिशत

-- वाणी दीपा मंडल, 90 प्रतिशत

-- सुमन दां, 87.4 प्रतिशत

-- ऋग्वेद टमकोरिया, 87 प्रतिशत

-- सुप्रिया राज 86.8 प्रतिशत

-- निखिल कुमार सिंह, 86.4 प्रतिशत

------ संत जोसेफ स्कूल के टॉप टेन छात्र-छात्राएं इस प्रकार है।

-- प्रकृति प्रिया 92 प्रतिशत

-- विशाल राज 89.8 प्रतिशत

-- निकेश कु सिंह 89.4 प्रतिशत

-- राजकिशोर मंडल 89 प्रतिशत

-- भास्कर मंडल 88.6 प्रतिशत

-- गीता हेंब्रम 88 प्रतिशत

-- प्रेरणा पाल 86.6 प्रतिशत

-- आशा किरण हेंब्रम 85.8 प्रतिशत

-- अनुराग कुमार 85.6 प्रतिशत

-- जगदीश सोरेन 84.2 प्रतिशत।

संत जोसेफ स्कूल श्रीरामपुर के प्राचार्य फादर ओलेसियस सोरेन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कि वर्ष 2020-21 पूर्ण रूप से कोविड-19 कोरोनावायरस पैंडामिक स्थिति रहने के कारण से विद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहा। फिर भी विद्यालय प्रशासन अपने स्तर से ऑनलाइन-वर्चुअल के माध्यम से पढ़ाई के साथ जुड़े रहने के लिए विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा से जुड़े रखने के लिए भरपूर कोशिश किया। साथ ही छात्र-छात्राओं के माता-पिता और अभिभावकों ने अपने स्तर से विद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर बच्चे को बेहतर शिक्षा देने के लिए के विद्यालय से जुड़े रखने के लिए अपने स्तर से अथक प्रयास किया। इसी का परिणाम है कि विद्यालय में शतप्रतिशत छात्र सफल रहे। प्राचार्य ने विद्यालय परिवार की ओर से दशम वर्ग के सभी सफल छात्र - छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि भविष्य में सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ, विभिन्न कार्य क्षेत्रों में समाज और सामाजिक जीवन से जुड़े रहकर परिवार के साथ-साथ समाज और देश का नाम रोशन करें यही प्रयास है। विद्यालय परिवार के सदस्यों ने परीक्षाफल प्रकाशित होने पर विद्यालय प्रांगण में खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य फादर प्रेम प्रकाश, दीपक दुबे, संजीव शर्मा, संजीत मुर्मू, संचिता सरकार, पूजा दत्त मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी