LPG Gas Connection : अब सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए और एक ही दिन में ले जाइए गैस कनेक्शन

LPG Gas Connection वह जमाना गया जब नया गैस कनेक्शन के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। अब तो सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए और गैस चुल्हा के साथ गैस सिलेंडर घर लेकर आ जाइए। ना कागजात की किचकिच और ना ही इंतजार का झंझट....

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:55 PM (IST)
LPG Gas Connection : अब सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए और एक ही दिन में ले जाइए गैस कनेक्शन
LPG Gas Connection : अब सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए और एक ही दिन में ले जाइए गैस कनेक्शन

जमशेदपुर : नया गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने के महीनों गैस एजेंसिया का चक्कर लगाना पड़ता है। एजेंसी के अधिकारियों को मिन्नतें करनी पड़ती है। लेकिन अब वह जमाना खत्म होने जा रहा है। अब सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर ही आपको एलपीजी गैस का कनेक्शन ले सकते हैं। बस करना होगा आपको छोटा सा काम। इसके लिए इंडेन ने ट्वीट कर इस बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी दिया है। अब आपको गैस कनेक्शन लेने के लिए किसी प्रकार की कोई कागजात देने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

आधार कार्ड दिखाकर आप ऐसे ले सकते हैं गैस कनेक्शन

इंडेन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि क्या आपको नया गैस कनेक्शन लेना है, तो अब आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड दिखाना है और एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा। इसके अलावा आप सब्सिडाइज्ड कनेक्शन में भी इसको बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक एड्रेस प्रूफ देना होगा।

Need a new #Indane connection right now? Just show your #AadhaarCard and get an #LPG connection instantly!

What’s more… you can even convert it to a subsidised connection once you provide the address proof! pic.twitter.com/Hsgo9xQ5ny— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) October 18, 2021

ऐसे ले सकते हैं गैस कनेक्शन

आपको सबसे पहले अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाना है। यहां पर एलपीजी कनेक्शन फॉर्म को भरना है। अब इसमें आपको आधार कार्ड की डिटेल्स भरना है और अपने आधार की फोटो कॉपी साथ में जमा करनी है। इसके बाद में एड्रेस में सेल्फ डिक्लेरेशन करें सेल्फ डिक्लेरेशन में आपको जानकारी देनी होगी कि आप कहां रहते हैं और क्या डिटेल्स है। अब इसके बाद में आपको तत्काल एलपीजी गैस का कनेक्शन मिल जाएगा।

ऐसे मिलेगी सब्सिडी

इस गैस कनेक्शन में आपको सरकारी सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा यानी आपको सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी। वहीं, जब आप अपना एड्रेस प्रूफ जमा कर देंगे तो आप सब्सिडी का भी फायदा ले सकते हैं। एड्रेस प्रूफ जमा करने के बाद गैस एजेंसी आपके गैर सब्सिडी वाले कनेक्शन को सब्सिडी में बदल देंगे। हालांकि सिलेंडर लेते वक्त आपको पूरे पैसे जमा कराने होंगे, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगा।

ऐसे सिलेंडर पर लागू होते हैं यह नियम

आधार कार्ड दिखाकर सिलेंडर लेने की स्कीम सिर्फ 14.2 किलो, पांच किलो वाले सिंगल, डबल या मिक्सड सिलेंडर कनेक्शन पर ही लागू होती है। यानि कॉमर्शियल सिलेंडर पर यह लागू नहीं होता है। वहीं एफटीएस सिलेंडर यानी छोटे सिलेंडर को आप दुकान से भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का कागजात नहीं देना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी