International Yoga Day 2021: योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया आनलाइन करेगा योग दिवस पर आयोजन

International Yoga Day 2021 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस वर्ष भी योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में कोरोना महामारी से संबंधित दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:38 AM (IST)
International Yoga Day 2021: योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया आनलाइन करेगा योग दिवस पर आयोजन
जमशेदपुर में योग करती एक छात्रा। फाइल फोटो

जमशेदपुर, जासं। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस वर्ष भी योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में कोरोना महामारी से संबंधित दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।

इस बाबत फेडरेशन से निबंधित सभी राज्यों एवं उनके अंतर्गत पडने वाले जिला संगठनों को विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गई है। योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं कुशल योगाचार्य प्रणब नाहा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि विश्व योग दिवस 2021 के मौके पर झारखंड राज्य का भी चयनित किया गया है। झारखंड के सभी जिलों में विशेष रूप से उस दिन ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। राज्य योग फिजिक्स के महासचिव वरुण चंद्र सरकार ने प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे 17 जून की रात्रि बारह बजे के पहले अपना-अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 62 00 9405 41 अथवा 9703 89 92 01 पर संपर्क कर प्रतिभागी विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

ये करना है रजिस्ट्रेशन के लिए

इस ऑनलाइन योग शिविर में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को इस माह के 21 जून मध्य रात्रि तक योगासन करता हुआ प्रतिभागियों के दो अलग-अलग फोटो, योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के फेसबुक पर अपलोड करना है । चयन समिति की स्वीकृति के उपरांत योग फिजिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा सहभागिता हेतु ई-प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 21 जून को अंतररष्ट्रीय योग दिवस के दिन योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के योग्य एवं अनुभवी योग आचार्यों के द्वारा ऑनलाइन योग कला का प्रदर्शन किया जाएगा। इस बाबत विशेष जानकारी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में योग फिजिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड व कार्यकारी सदस्य योग फिजिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य लगे हुए हैं। पूरी कोशिश है कि आयोजन को यादगार बनाया जाएं।

chat bot
आपका साथी