XLRI MAXI FAIR पहली बार वर्चुअल मोड में, मशहूर गायिका आस्था गिल करेगी छात्रों से संवाद

XLRI MAXI FAIR.एक्सएलआरआइ का वार्षिक कार्यक्रम मैक्सी फेयर पहली बार वर्चुअल मोड में आयोजित हो रहा है। 42वां मैक्सी फेयर 30 और 31 जनवरी को होगा। गायिका आस्था गिल से विद्यार्थी रूबरू होंगे तथा उनसे संवाद स्थापित करेंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:39 AM (IST)
XLRI MAXI FAIR पहली बार वर्चुअल मोड में, मशहूर गायिका आस्था गिल करेगी छात्रों से संवाद
मैक्‍सी फेयर एक्‍सएलआरआइ का सबसे बड़ा वार्षिक कार्यक्रम है।

जमशेदपुर, जासं।  XLRI MAXI FAIR देश के अग्रणी बी स्कूलों में शुमार एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का वार्षिक कार्यक्रम मैक्सी फेयर पहली बार वर्चुअल मोड में आयोजित हो रहा है। 42वां मैक्सी फेयर 30 और 31 जनवरी को होगा।

यह इस संस्थान का सबसे बड़ा वार्षिक कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम इस संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को मार्केटिंग का अनुभव भी सिखाता है। साथ ही इस दौरान ग्राहकों से कैसा बर्ताव करना है, कैसे उनसे बातचीत करनी है इसकी सीख भी देता है। इस बार दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आनलाइन डांस मीनिया, फैशन शो, गेम्स, क्विंज सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। पहले दिन पहले डांस मीनिया के साथ मास्टरशेफ के साथ खाना बनने की कला का भी छात्र प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद मिस्टर व मिसेज जमशेदपुर का कार्यक्रम का उद्घाटन होगा।

दैन‍िक जागरण और रेडियो सिटी मीडिया पार्टनर

 दूसरे दिन मैक्सी फेयर में शामिल सदस्यों के बीच क्रिकेट व फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके अलावा इस दिन शाम छह बजे डीजे वाले बाबू तथा अभी तो पार्टी शुरू हुई है गाने वाली गायिका आस्था गिल से विद्यार्थी रूबरू होंगे तथा उनसे संवाद स्थापित करेंगे। इस वार्षिक कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण व रेडियो सिटी है।

ये हैं प्रायोजक : जैविक फार्मस, इंडिको मोटर्स, पंजाब नेशनल बैंक, आइक्वांट,साल्टस एंड स्क्रब्स, यूको बैंक, टीवाइएमके, द डगआउट, रेनॉल्ट स्टील सिटी, हेयर स्टोरी, सहयोगी की भूमिका दैनिक जागरण व रेडियो सिटी सहित कई कंपनी निभा रही है।

chat bot
आपका साथी