XLRI MAXI FAIR 20201: डीजे वाले बाबू, अभी तो पार्टी शुरू हुई है पर झूमे एक्सलर्स

XLRI MAXI FAIR 20201. गायिका आस्था गिल ने मुंबई से आनलाइन गीत गाकर वर्चुअल श्रोताओं को अपने-अपने घरों में ही जमकर झुमाया। सबसे पहले उसने तेरा बज मुझे जीन न दें गाया। इसके बाद काला टीका कैमरे-कैमरे वाले वडियो मोर बना दें जैसे गीत गाए।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 09:41 AM (IST)
XLRI MAXI FAIR 20201: डीजे वाले बाबू, अभी तो पार्टी शुरू हुई है पर झूमे एक्सलर्स
एक्‍सएलआरआइ के मैक्‍सी फेयर में कार्यक्रम प्रस्‍तुत करती आस्‍था गिल।

जमशेदपुर, जासं। एक्सएलआरआई के 42वें मैक्सी फेयर में रविवार को जमकर मौज मस्ती हुई। सुबह आर्ट अटैक, क्रिकेट क्विज और जमशेदपुर का पसंदीदा परिवार आयोजित हुआ। शाम को संगीतकार स्टाएला केला ने ओ सनम, ओ सनम गाकर समां बांधा। इसके बाद जिसका इंतजार सबसे ज्यादा था, उनका दीदार हुआ।

गायिका आस्था गिल ने मुंबई से आनलाइन गीत गाकर वर्चुअल श्रोताओं को अपने-अपने घरों में ही जमकर झुमाया। सबसे पहले उसने तेरा बज मुझे जीन न दें गाया। इसके बाद काला टीका, कैमरे-कैमरे वाले वडियो मोर बना दें जैसे गीत गाए। मैं प्रेम का पियाला पी आया, नागिन गिन गिन गाकर जमकर मनोरंजन किया। इसके बाद डीजे वाले बाबू जरा गाना सुना दें तथा सबसे चर्चित गाना अभी तो पार्टी शुरू हुई है गाया, जिसकी डिमांड लाइव चार्ट पर आ रही थी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब और फेसबुक पर किया गया। इस बार मैक्सी फेयर का मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण व रेडियो सिटी थे।

आभासी मेला में शिरकत करने को हजारों ने कराया निबंधन

42 वें मैक्सी फेयर के दूसरे दिन निवासियों के साथ देश भर के लोगों ने साल के सबसे बड़े आभासी मेले में शिरकत करने के लिए कई हजार लोगों ने निबंधन कराया था। इस दिन की शुरुआत बुकलास्टिक और टैगमे फर्निचर्स द्वारा किए गए आर्ट अटैक से हुई। इसमें 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिक्रिया दी।जिन्होंने अपने भीतर के पिकासो को जगाकर अपनी रचनात्मकता को उभारा। यूको बैंक की ओर से क्रिकेट क्विज का आयोजन किया गया। इसमें 50 प्रतिभागियों के बीच फाइनल राउंड खेला गया। टीवाइएमके वेलनेस द्वारा प्रस्तुत जमशेदपुर के पसंदीदा परिवार में भाग लिया। फाइनल में रेडियो सिटी आरजे मनोज द्वारा शीर्ष पांच परिवारों के लिए हैम्पर्स के साथ 15,000 रुपये के टीवी के अंतिम पुरस्कार के लिए मेजबानी की गई।पहली बार वर्चुअल रूप से आयोजित हुए इस फेयर में उत्साह की कोई कमी नहीं दिखी। मैक्सी फेयर की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम के लिए अपना योगदान दिया। जो जहां थे, वहीं से इस कार्यक्रम में जुड़े। 

ये रहे  विजेता

आर्ट अटैक : ग्रुप वन : ऋषा घोष प्रथम, रिया नरेडी द्वितीय, अन्नया देवी तृतीय

ग्रुप टू : ज्ञान वर्धन प्रथम, आदित्य मंडल द्वितीय, अभिषेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नलिनी का परिवार जमशेदपुर का पसंदीदा परिवार बना।

chat bot
आपका साथी