कोराना से बचाव के लिए जाहेरथान में की ईष्ट देवता की पूजा-अर्चना

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर घाटिशला में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को आदिवासी समाज की ओर से फुलडुंगरी पहाड़ के ऊपर जाहेरथान में देश परगना बैजू मुर्मू व पावड़ा के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने ईष्ट देवता की पूजा-अर्चना की..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:00 AM (IST)
कोराना से बचाव के लिए जाहेरथान में की ईष्ट देवता की पूजा-अर्चना
कोराना से बचाव के लिए जाहेरथान में की ईष्ट देवता की पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी, घाटशिला : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर घाटिशला में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को आदिवासी समाज की ओर से फुलडुंगरी पहाड़ के ऊपर जाहेरथान में देश परगना बैजू मुर्मू व पावड़ा के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने ईष्ट देवता की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद देवी-देवता से प्रार्थना कर कोरोना संक्रमण से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने की कामना की गई। देश परगना बैजू मुर्मू ने पावड़ा गांव समेत आसपास के सभी गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से हमें डटकर लड़ना होगा। साथ ही सरकार के गाइडलाइंस का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य पहने और शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई आपदा आती है तो हम अपने ईष्ट देवता से प्रार्थना करते हैं कि संबंधित आपदा से मुक्ति दिलाएं। उन्होंने पारगना, घाट पारगना, मांझी बाबा व ग्राम प्रधान से आग्रह किया कि अपने परिवार समेत गांव के सभी लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लेने का सलाह दें। यदि आज हम नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं कोविड-19 वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं। मौके पर देश परगना बैजू मुर्मू, पावड़ा ग्राम प्रधान राजेश बेसरा, फुलडुंगरी के प्रधान, बायला मर्डी, काशी हांसदा, महादेव मुर्मू, चंपई हांसदा, नंदी पातर, साधुराम हांसदा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। बेघर दंपती के लिए सहयोग को बढ़े हाथ : लॉकडाउन में बेघर हुए जोरिसा पंचायत के बड़बिल गांव के दंपती को गालूडीह जोनल कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया। कांग्रेस जोनल कमेटी के संयोजक मानस दास एवं युवा कांग्रेस घाटशिला विधानसभा अध्यक्ष सागर भकत के नेतृत्व में गांव के किसान भवन के बाहर बरामदे में रह रहे मंटु दास व उसके पत्नी नमिता दास से भेंट कर खाद्य सामग्री एवं नगद राशि देकर सहयोग किया। खाद्य सामग्री में चावल, दाल, सोयाबीन, आलू, प्याज, तेल, बिस्कुट साबुन आदि दिया। इस संबंध में मानस दास ने कहा कि शुक्रवार को दैनिक जागरण अखबार के माध्यम से जानकारी मिला कि जोरिसा पंचायत के बड़बिल गांव के मंटु दास दंपति बेघर होकर किसान भवन के बरामदे में रह रहे हैं। उनको इस तालाबंदी में राशन की आवश्कता है। ऐसी महामारी के समय गालूडीह •ाोन कांग्रेस पार्टी के सभी लोग जरूरत मंद के साथ खड़ा है। कांग्रेस जोन के सदस्य दैनिक जागरण के इस मुहिम के प्रति आभार प्रकट करते है। मौक़े पर कांग्रेस नेता रसराज भगत, प्रमोद चौधरी, संदीप साधनदार, आशीष सीट आदि लोग उपस्थित थे। विहित हो कि दैनिक जागरण में शुक्रवार को लॉक डाउन में बेघर दंपती के लिए सहारा बना किसान भवन समाचार प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था।

chat bot
आपका साथी