कोरोना से बचाव को ले जाहेरथान में की पूजा-अर्चना

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर रविवार को बनकटी पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में आदिवासी समाज की ओर से प्राकृतिक देवी-देवताओं की पूजा अर्चना गांव के जाहेरथान में की गई। ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने ईष्ट देवता मारंगबुरु जाहेर आयो मोरेको-तुरुइक लिट्टे-गोसाई व दिशाम बड़ी की पूजा-अर्चना की..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:00 AM (IST)
कोरोना से बचाव को ले जाहेरथान में की पूजा-अर्चना
कोरोना से बचाव को ले जाहेरथान में की पूजा-अर्चना

संसू, गालूडीह : कोरोना महामारी से बचाव को लेकर रविवार को बनकटी पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में आदिवासी समाज की ओर से प्राकृतिक देवी-देवताओं की पूजा अर्चना गांव के जाहेरथान में की गई। ग्रामीणों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपने ईष्ट देवता मारंगबुरु, जाहेर आयो, मोरेको-तुरुइक, लिट्टे-गोसाई व दिशाम बड़ी की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद देवी-देवता से प्रार्थना कर कोरोना संक्रमण से गांव व विश्व को मुक्ति दिलाने की कामना की गई। पूजा में गांव के तीन टोला पुरनाडीह, बड़ाईडीह, हेसलडीह व आसपास के गांव के लोग शामिल हुए। गांव के लाया लखन हांसदा ने विधिवत पूजा करने के बाद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से डटकर लड़ना होगा। साथ ही गाइडलाइंस का पालन कर सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोई आपदा आती है, हम सभी अपने ईष्ट देवता से प्रार्थना करते हैं कि आपदा से हमें मुक्ति दिलाएं। लाया ने ग्राम प्रधान से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने परिवार समेत गांव के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण कराएं। जाहेरथान में पूजा-अर्चना के बाद ग्रामीणों ने गांव के शिव मंदिर में भी संक्रमण से बचाव के लिए पूजा की। मौके पर टोला के ग्राम प्रधान भादो हांसदा, संजय हांसदा, श्यामचरण हांसदा, ग्रामीण महेंद्र सोरेन, दाशरथी हांसदा, गणेश मार्डी, रायसेन सोरेन, खेलाराम मुर्मु, सुनाराम किस्कु, होपना किस्कु, सुराई टुडू समेत कई उपस्थित थे। आज घाटशिला में तीन सेंटर में मिलेगी वैक्सीन : घाटशिला प्रखंड के तीन सेंटरों में सोमवार को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिया जाएगा। घाटशिला प्रखंड के काडाडूबा पीएचसी, काशिदा पंचायत व जोड़िशा पंचायत में वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों के सेंटरों को भी फोकस किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण वैक्सीन ले सके। गांव में वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। चाकुलिया में 18 की हुई जांच, 8 मिले पॉजिटिव : वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को चलाए गए जांच अभियान में कुल 18 मरीजों की जांच रैपिड रिवीजन टेस्ट किट के माध्यम से की गई, जिसमें 8 पॉजिटिव पाए गए। सभी संक्रमित मरीज चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के हैं। इधर, झारखंड सरकार द्वारा रविवार से लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की सख्त पाबंदियों के मद्देनजर रविवार को शहर में प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाया। पुराना बाजार बिरसा चौक, नया बाजार सुभाष चौक समेत मुख्य सड़क पर जगह-जगह पुलिस प्रशासन ने आवागमन कर रहे लोगों को रोककर फटकार लगाई। कुछ लोगों पर बल प्रयोग भी किया गया। मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, थाना प्रभारी रंजीत उरांव, जयकांत राय, कृषि पदाधिकारी देव कुमार, सिटी मैनेजर मोनिस सलाम दल बल के साथ मौजूद थे। प्रशासनिक सख्ती के कारण दोपहर 2:00 बजे के बाद शहर में पूरी तरह सन्नाटा पसर चुका था।

chat bot
आपका साथी