कार्यकर्ता आम जनता को पेंशन शिविर का लाभ दिलाएं : विधायक

झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को विधायक कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा पार्टी संगठन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:00 AM (IST)
कार्यकर्ता आम जनता को पेंशन शिविर का लाभ दिलाएं : विधायक
कार्यकर्ता आम जनता को पेंशन शिविर का लाभ दिलाएं : विधायक

संसू,चाकुलिया : झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को विधायक कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा पार्टी संगठन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक समीर महंती ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन 26 जुलाई एवं 5 अगस्त को सभी पंचायतों में पेंशन शिविर लगा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाएं। बैठक में विधायक निधि से स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना संगठन एक इकाई का विस्तार नगर कमेटी का गठन पंचायत स्तरीय बैठक की तिथि का निर्धारण आदि पर भी चर्चा की गई। मौके पर झामुमो के धनंजय करुणामय, राजा बारिक, कोकिल मैती, दयाल किस्कू, मनोज गोप, मंजू टुडू, राजू महतो, सुपाई हांसदा, नृपेंद्र महतो, पिटू महतो, धीरेंद्र महतो, मंगल मुंडा, राहुल गिरी, भवतोष महतो आदि उपस्थित थे। निर्धन सबरों को विधायक ने दिया राहत सामग्री : स्थानीय विधायक समीर महंती ने रविवार को प्रखंड के मटियाबांधी पंचायत अंतर्गत गंगा गांव का दौरा कर दीन हीन अवस्था में जी रहे सबर परिवारों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने पाया कि आदिम जनजाति के कई सबर परिवार खजूर पत्तों से बने घर में रहने को विवश हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। विधायक ने त्वरित पहल करते हुए भवानी सबर एवं मुगली सबर के लिए पक्का सरकारी आवास जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दोनों सबर परिवार एवं किसान सिंह नामक ग्रामीण को तिरपाल, वस्त्र, अनाज एवं नगर आर्थिक सहायता मुहैया किया। विधायक ने उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सबर परिवारों की दुर्दशा से अवगत कराया। इस संबंध में पूछने पर एसडीओ सत्यवीर रजक ने बताया कि दोनों सबर परिवारों के लिए बिरसा आवास बनाने हेतु फाइल स्वीकृत कर कल्याण विभाग को भेज दी गई है। विधायक के साथ दौरे पर गौतम दास, तरुण महतो, भवतोष महतो, यदुनाथ सोरेन, मोहिनी मोहन महतो, चितरंजन महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी