वर्कर्स कालेज में चार नवंबर से प्रारंभ होगी इंटर की कक्षाएं

जमशेदपुर वर्कर्स कालेज में ग्यारहवीं के विधार्थियों का स्वागत व परिचय सत्र का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:27 AM (IST)
वर्कर्स कालेज में चार नवंबर से प्रारंभ होगी इंटर की कक्षाएं
वर्कर्स कालेज में चार नवंबर से प्रारंभ होगी इंटर की कक्षाएं

जासं, जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कालेज में ग्यारहवीं के विधार्थियों का स्वागत व परिचय सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के समीप प्राचार्य डा. एसपी महालिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद प्रशाखा प्रभारी मनोज किशोर एवं सीमित संख्या में उपस्थित छात्र प्रतिनिधियों ने मां को पुष्प अर्पित किया। प्रशाखा प्रभारी ने प्राचार्य, शिक्षकों एवं मनोज किशोर ने सभी प्रचार्य, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का स्वागत किया।

प्रो. महालिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अनुशासन का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करें। आप चाहें तो यहां से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कालेज में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चार नवंबर से इंटर की आनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। अलग विषयों के छात्रों का अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसी में रुटीन भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी