एनआरएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार से कामकाज प्रभावित

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण स्वास्थ्य विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है। शनिवार को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य बहिष्कार का असर देखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:30 AM (IST)
एनआरएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार से कामकाज प्रभावित
एनआरएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार से कामकाज प्रभावित

संवाद सूत्र, चाकुलिया : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत अनुबंध पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण स्वास्थ्य विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है। शनिवार को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य बहिष्कार का असर देखा गया। दोपहर करीब 1:00 बजे जब जागरण प्रतिनिधि ने मौका मुआयना किया तो अस्पताल परिसर में लगभग सन्नाटा पसरा हुआ था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कक्ष खुला हुआ था। वह अपने कुर्सी पर बैठे थे। लेकिन उनके कक्ष के समीप स्थित अन्य कक्षों के दरवाजे पर ताला जड़ा हुआ था। पूछने पर पता चला कि एनआरएचएम के तहत बहाल अस्पताल के लेखा प्रबंधक प्रणय बेहुरिया, कार्यक्रम प्रबंधक सतीश वर्मा समेत कई लोग कार्य का बहिष्कार कर रहे है। शनिवार को कुछ लोग धरना प्रदर्शन में भाग लेने जमशेदपुर चले गए थे। अस्पताल का गलियारा सुनसान था। हालांकि ओपीडी में डा. नरेश बास्के इक्का-दुक्का मरीजों को देख रहे थे। दरअसल, चाकुलिया स्वास्थ्य विभाग में कुल 43 कर्मी एनआरएचएम के तहत बहाल हैं। इनमें से फिलहाल मैनेजमेंट के लोग ही कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। इससे अस्पताल का कामकाज प्रभावित हुआ है। 13 सूत्री मांग को लेकर कर रहे कार्य बहिष्कार : एनआरएचएम के तहत बहाल लेखा प्रबंधक प्रणय बेहुरिया ने बताया कि उनका संगठन 13 सूत्री मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहा है। इसमें सेवा स्थायीकरण, मानदेय एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी, सरकार की दमनात्मक निधि का विरोध समेत अन्य मांगे शामिल है। अभी हाल ही में एनआरएचएम के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक को सरकार ने हटा दिया है। इसे लेकर हम लोग आंदोलित हैं। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के एनएचएम कर्मियों ने भी हड़ताल का किया समर्थन : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मियों का शनिवार को राज्यव्यापी हड़ताल रहा। इससे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ा है। एनएचएम कर्मचारी ज्वाला प्रसाद की बर्खास्तगी वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक समेत अन्य एनएचएम कर्मी हड़ताल पर रहे। हालांकि कई एनएचएम कर्मी अस्पताल में कार्य करते रहे। वैसे एनएचएम कर्मी जिनकी इमरजेंसी सेवा में ड्यूटी थी वे अपनी सेवा देते नजर आए। हालांकि उन्होंने भी हड़ताल का समर्थन किया है। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में हड़ताल के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए दूसरे कर्मियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में लगभग 35 एनएचएम कर्मी है। जिनमें अधिकांश एएनएम है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हड़ताल से अनुमंडल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है। मरीजों को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी