वीमेंस कॉलेज की भूगोल छात्राओं ने किया डमी सर्वे Jamshedpur News

एमए द्वितीय सेमेस्टर की 64 और बीए अंतिम सेमेस्टर की 73 छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजा गया था। इन छात्राओं की टीम ने वहां सर्वे करने का व्‍यावहारिक प्रशिक्षण लिया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:25 PM (IST)
वीमेंस कॉलेज की भूगोल छात्राओं ने किया डमी सर्वे Jamshedpur News
वीमेंस कॉलेज की भूगोल छात्राओं ने किया डमी सर्वे Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के भूगोल विभाग की छात्राओं ने घाटशिला के बुरुडीह डैम का शैक्षिक भ्रमण किया।

प्राचार्या डॉ नूतन चंद्रा ने बताया कि एमए द्वितीय सेमेस्टर की 64 और बीए अंतिम सेमेस्टर की 73 छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजा गया था। इन छात्राओं की टीम ने वहां सर्वे करने का व्‍यावहारिक प्रशिक्षण लिया।

छात्राओं ने काफी रुचि दिखाते हुए वहां डमी सर्वे किया और अपनी रिपोर्ट तैयार की। यह सर्वे जमीन की संरचना के अध्ययन से जुड़ा है। सर्वे दल का नेतृत्व मानविकी संकाय की डीन डॉ काकोली बोसाक ने किया। मौके पर भूगोल की शिक्षिका प्रीति, साधना झा, धर्मेन्द्र कुमार यादव ने सर्वे की बारीकियों के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी