तमिलनाडु काम करने गई डुमरिया की महिला की मौत

कुमड़ाशोल पंचायत अंतर्गत पड़सा गांव की 40 वर्षीया पानी मुर्मू का रविवार को तमिलनाडु में देहांत हो गया है। वह धारापुरम जिला के सूर्यानाल्लुर जगह स्थित आरआरडी स्पिनटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक गार्मेंट्स फैक्ट्री मे काम कर रही थी..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:00 AM (IST)
तमिलनाडु काम करने गई डुमरिया की महिला की मौत
तमिलनाडु काम करने गई डुमरिया की महिला की मौत

संसू, डुमरिया : कुमड़ाशोल पंचायत अंतर्गत पड़सा गांव की 40 वर्षीया पानी मुर्मू का रविवार को तमिलनाडु में देहांत हो गया है। वह धारापुरम जिला के सूर्यानाल्लुर जगह स्थित आरआरडी स्पिनटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक गार्मेंट्स फैक्ट्री मे काम कर रही थी। वह कंपनी की ग‌र्ल्स हॉस्टल मे रहती थी। रविवार सुबह नहाने के बाद अचानक उसके सीने मे दर्द शुरू हुआ। उसके बाद उसके सहयोगियों ने इलाज के लिए कंपनी के डिस्पेंसरी ले गए, परंतु उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां के बड़े अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान दस बजे के करीब उसकी मौत हो गई। कंपनी की ओर से शव को डुमरिया भेजने का प्रबंध किया गया। शाम साढ़े सात बजे के करीब एक एंबुलेंस से शव को लेकर डुमरिया के लिए रवाना हो गया है। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम एवं थाना प्रभारी विनोद टुडू परिजनों से संपर्क कर विपरीत परिस्थिति मे प्रशासनिक मदद देने का आश्वासन दिया है। ट्रेलर व ट्रक की टक्कर में ट्रक, चालक की मौत : एनएच-18 स्थित महेशपुर के समीप शनिवार की रात पाइप लदा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गया। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ, इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मू, एएसआइ रहीम खान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन के सहयोग से ट्रक में फंसे चालक को निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। ज्ञात हो कि ट्रक चालक विजय यादव (38) बिहार के नवादा जिले के मिलकी गांव का रहने वाला है। वह विवाहित है। उसे एक बेटा व दो बेटी है। जानकारी के अनुसार, ट्रेलर टाटा की ओर जा रही थी। सड़क दुर्घटना में अज्ञात की मौत : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 18 पर रविवार को नया ग्राम के समीप सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को एंबुलेंस से बहरागोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल के सिर में गंभीर चोट थी। जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्यामसुंदरपुर थाना की पुलिस ने सीएचसी में घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हुई थी।

chat bot
आपका साथी