इन 11 आयरन एंड स्टील कंपनियों में जिसने भी किया निवेश, हो गया मालामाल; जानिए

Market Cap शेयर मार्केट लगातार बढ़त की ओर है। पूरी दुनिया में कमोडिटी कीमतों की मांग पर जोर पकड़ने के बाद उसकी कीमतों पर काफी तेजी आई है। इसमें स्टील भी इसका अपवाद नहीं है। स्टील की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई पर है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:01 PM (IST)
इन 11 आयरन एंड स्टील कंपनियों में जिसने भी किया निवेश, हो गया मालामाल; जानिए
वैसी कंपनियां जिनका मार्केट कैपिटल 1000 करोड़ से अधिक है उनके शेयर में जबदस्त उछाल देखने को मिला है।

जमशेदपुर, जासं। शेयर मार्केट लगातार बढ़त की ओर है। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) 41.75 अंक की बढ़त के साथ 48,732 अंक पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 18.70 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बाद 14,677.80 अंक पर बंद हुआ। लेकिन पूरी दुनिया में कमोडिटी कीमतों की मांग पर जोर पकड़ने के बाद उसकी कीमतों पर काफी तेजी आई है। इसमें स्टील भी इसका अपवाद नहीं है।

स्टील की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई पर है। स्टील फ्यूचर्स की कीमतों में पिछले तीन माह में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में 11 ऐसी स्टील और आयरन कंपनियां है जो पिछले तीन माह में 75 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, छह ऐसी भी कंपनियां है जिनमें निवेशकों की संपत्ति दोगुनी हो गई। एक स्टडी के अनुसार आयरन एंड स्टील सेक्टर की वैसी कंपनियां जिनका मार्केट कैपिटल 1000 करोड़ से अधिक है उनके शेयर में जबदस्त उछाल देखने को मिला है।

टाटा स्टील : 52 सप्ताह पहले इस स्टॉक की न्यूनतम कीमत 262.55 रुपये थी जो शुक्रवार को 1132.10 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसके 52 सप्ताह का हाई 1246.80 रुपये है। यानि लगभग पांच गुणा ज्यादा।

टाटा स्टील बीएसएल : 52 सप्ताह पहले इस स्टॉक की न्यूनतम कीमत 16.10 रुपये थी जो अब बढ़कर 97.30 रुपये हो गई है। इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई 109.60 रुपये है। ऐसे में इस शेयर में पिछले एक वर्ष में सात गुणा अधिक की तेजी आई है।

उषा मार्टिन : 52 सप्ताह पहले इस शेयर की न्यूनतम कीमत 12.70 रुपये थी जो अब बढ़कर 50.85 रुपये हो गई है और इसने 58.35 रुपये का हाई बनाया है। यानि इसके शेयर में चार गुणा से ज्यादा तेजी देखी गई है।

जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड : 52 सप्ताह पहले इस शेयर की न्यूनतम कीमत 2.50 रुपये थी जो अब बढ़कर 19.15 रुपये हो गई है। इस शेयर ने शुक्रवार को ही 19.70 का हाई बनाया है। यानि इस शेयर में पिछले एक वर्ष की तुलना में लगभग 10 गुणा की तेजी आ चुकी है।

जेएसडब्लयू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट लिमिटेड : 52 सप्ताह पहले इस शेयर की न्यूनतम कीमत 10.70 रुपये थी जो लगभग छह गुणा बढ़कर अब 61.60 रुपये तक पहुंच चुका है। पिछले दिनों इस कंपनी ने 67.60 रुपये का हाई बनाया था।

स्टील ऑथिरटी ऑफ इंडिया : 52 सप्ताह पहले इस शेयर की न्यूनतम कीमत 26.55 रुपये थी जो एक साल बढ़कर 127.20 रुपये हो गई है। इस शेयर ने पिछले दिनों 134.60 रुपये की उच्चतम अंक को छुआ था।

गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड : 52 सप्ताह पहले इस स्टॉक की न्यूनतम कीमत 104.85 रुपये थी जाग अब आठ गुणा बढ़कर 951.55 रुपये पर पहुंच चुका है। इस स्टॉक ने पिछले दिनों 1129.45 रुपये का हाई बनाया था।

प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड : 52 सप्ताह पहले इस स्टॉक ने 25.85 रुपये का न्यूनतम अंक को छुआ था लेकिन अब यह 89.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दिनों इसने 104.65 रुपये का हाई बनाया था।

राज रतन ग्लोबल वायर : 52 सप्ताह पहले इस शेयर ने 171.60 रुपये का हाई बनाया था लेकिन अब यह 1035 रुपये पर पहुंच चुका है। जबकि पिछले दिनों इसने 1100 रुपये के अंक को छुआ था।

जेएसडब्लयू स्टील : 52 सप्ताह पहले इस कंपनी का एक शेयर 162.05 रुपये पर मिल रहा था लेकिन अब यह 707.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस शेयर ने पिछले दिनों 773 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छुआ था। यानि इस शेयर ने चार गुणा से ज्यादा बढ़त बनाई।

मुकुंद लिमिटेड : 52 सप्ताह पहले इस कंपनी के शेयर ने 15.35 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ लेकिन वर्तमान में यह 113.40 पर ट्रेड कर रहा है और इसने अप्रैल माह में 124 रुपये के आंकड़े को छुआ था।

chat bot
आपका साथी