जब चेकिंग में बिना हेलमेट के पकड़े गए युवक ने रोते हुए कहा, जुर्माना के पैसे नहीं साहब, लॉकडाउन में नौकरी चली गई

पुलिस ने बिना पिलियन हेलमेट के जुगसलाई निवासी सलीम को रोक दिया। उससे जुर्माना वसूलने की बात कही। इतना सुनते ही वह छोड़ देने की गुहार लगाने लगे। बाद में वह फूट-फूट कर रोने लगा। कहा कि कोरोना में उसकी नौकरी चली गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:53 PM (IST)
जब चेकिंग में बिना हेलमेट के पकड़े गए युवक ने रोते हुए कहा, जुर्माना के पैसे नहीं साहब, लॉकडाउन में नौकरी चली गई
वर्दीधारी नरम नहीं पड़े। अपना काम करते रहे।

जमशेदपुर : कदमा-सोनारी लिंक रोड में सुबह पुलिस ने बिना पिलियन हेलमेट के जुगसलाई निवासी सलीम को रोक दिया। उससे जुर्माना वसूलने की बात कहीं। इतना सुनते ही वह छोड़ देने की गुहार लगाने लगे। बाद में वह फूट-फूट कर रोने लगा। कहा कोरोना में उसकी नौकरी चली गई। विगत डेढ़ साल से नौकरी की तलाश कर रहा है। वह दूसरे की बाइक लेकर निकला था। जुर्माना के लिए पैसे नहीं है। हालांकि वर्दीधारी नरम नहीं पड़े। अपना काम करते रहे। चालान काट हाथ में थमा दिया। दुखड़ा सुनने को तैयार नहीं दिखे। सलीम कदमा-सोनारी लिंक रोड में चेकिंग प्वाइंट से गुजर रहा था। पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना था जिस कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने कहा वह कंपनी में पहले मजदूरी करता था। महिला ने उसे कहा था कि वह उसे नौकरी दिलाने में मदद करेगी। इस कारण दूसरे की बाइक लेकर वह महिला के साथ नौकरी की तलाश में निकला था। पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।

chat bot
आपका साथी