Cbse Exam : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद, क्या होता है इंटरनल एसेसमेंट जिससे इतिहास में पहली बार 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सेंट्रल बोर्ड आफ स्कूल एग्जामिनेशन (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को रद कर दी है जबकि 12 वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। इतिहास में यह पहला मौका होगा जब 10वीं के छात्रों को प्रमोट कर सीधे 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:39 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 03:39 PM (IST)
Cbse Exam  : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद, क्या होता है इंटरनल एसेसमेंट जिससे इतिहास में पहली बार 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट
आखिर क्या होता है इंटरनल एसेसमेंट, जिससे इतिहास में पहली बार 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर  : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सेंट्रल बोर्ड आफ स्कूल एग्जामिनेशन (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को रद कर दी है, जबकि 12 वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब 10वीं के छात्रों को प्रमोट कर सीधे 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। 10वीं के छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट में दिए अंक के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।

आखिर क्या होता है इंटरनल एसेसमेंट

आखिर इंटरनल एसेसमेंट से कैसे किसी छात्र की प्रतिभा का आंका जा सकेगा। जमशेदपुर स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की बात करें तो इस बार 10वीं के छात्रों का तीन बार प्री बोर्ड टेस्ट लिया गया। चूंकि अब सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा रद कर दी है, ऐसे में छात्रों को इसी प्री बोर्ड टेस्ट के आधार पर नंबर दिया जाएगा। इसमें स्कूल की बड़ी भूमिका होगी। प्री बोर्ड टेस्ट के आधार पर प्रत्येक छात्र का एसेसमेंट किया जाएगा। इस एसेसमेंट को सीबीसीई को भेजा जाएगा। इसके बाद वहां से रिजल्ट जारी होगा।

इसे भी पढ़े : 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद, तो छात्रों को प्रमोट करने के लिए क्या होगा objectice criteria

local.jagran.com/jharkhand/jamshedpur-10th-board-examinations-canceled-so-what-will-be-the-objective-criteria-for-promoting-students-21558039.html

हालांकि सीबीएसई ने यह भी विकल्प दिया है कि अगर कोई छात्र इंटरनल एसेसमेंट के मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो फिर वह आवेदन कर सकते हैं। कोरोना की भयावह स्थिति से उबरने के बाद वैसे छात्रों के लिए बोर्ड लिखित परीक्षा आयोजन करेगा। लिखित परीक्षा में जितने मार्क्स आएंगे, वहीं अंतिम होगा। दूसरा विकल्प यह है कि अगर आप इंटरनल एसेसमेंट से खुश नहीं हैं तो भी आप इसकी शिकायत सीबीएसई बोर्ड से कर सकते हैं। उधर, केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 12वीं की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी