पैसा देने के बाद भी पानी के लिए तरस रहे मानगोवासी

टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के कारण मानगो वासियों को पानी नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:22 PM (IST)
पैसा देने के बाद भी पानी के लिए तरस रहे मानगोवासी
पैसा देने के बाद भी पानी के लिए तरस रहे मानगोवासी

जासं, जमशेदपुर : टाटा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के कारण मानगो वासियों को पानी पर आफत आ पड़ी है। सड़क निर्माण के कारण आए दिन पाइप लाइन फटने के कारण पेयजल स्वच्छता विभाग से लेकर पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी भी सकते में है। अक्टूबर में ही चार बार जलापूर्ति का पाइप एनएच 33 पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसमें आठ दिन तक हजारों लोगों को पानी नहीं मिला। अब तो एजेंसी ने भी रिपेयरिग कराने में हाथ खड़े कर दिए हैं। एजेंसी का कहना है कि सात माह से कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है। इसके कारण काम करने में कठिनाई हो रही है।

बुधवार की संध्या संध्या एनएच 33 पर एक टायर दुकान के सामने पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण गुरुवार से अनिश्चितकालीन तक 6000 घरों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। मानगो इंटक वेल के एक पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार की संध्या पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण गुरुवार से कुमरुम बस्ती, मंगल कालोनी, रिपिट कालोनी, हयातनगर, झारखंड बस्ती, ब्रह्मापथ, महावीर कालोनी, समता नगर, पारडीह उपर टोला, गुलाब बाग कालोनी, केल बागान आदि इलाके में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी