बारिश के कारण मूढाकाठी में पुल के ऊपर से बहा पानी

लगातार हो रही बारिश के कारण घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी के आगे मूढाकाठी पुल के ऊपर से बरसात का पानी बहने लगा। पुल के ऊपर से काफी तेज गति से पानी का बहाव हो रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:30 AM (IST)
बारिश के कारण मूढाकाठी में पुल के ऊपर से बहा पानी
बारिश के कारण मूढाकाठी में पुल के ऊपर से बहा पानी

संस, घाटशिला : लगातार हो रही बारिश के कारण घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी के आगे मूढाकाठी पुल के ऊपर से बरसात का पानी बहने लगा। पुल के ऊपर से काफी तेज गति से पानी का बहाव हो रहा था। इसके कारण खरस्ती व बड़ाजुड़ी के बीच आवागमन बाधित रहा। बरसात के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क एक दूसरे गांव से कटा रहा है। मकान ढहने से 45 वर्षीय महिला घायल : लगातार हो रही बारिश के कारण गुड़ाबंदा के मुचरीशोल गांव निवासी नकुल मंडल का मकान बुधवार की तड़के ढह गया। कमरे के अंदर उसकी 45 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी मंडल, 10 वर्षीय बेटा हराधन मंडल व 12 वर्षीया बेटी छाया रानी मंडल मलवे के नीचे आ गए। ग्रामीणों ने लक्ष्मी मंडल को खींच कर मलवे से बाहर निकाला। जबकि दोनों बच्चे सुरक्षित है। मलवे से दबने के कारण लक्ष्मी मंडल को छाती मे अंदरूनी चोट आई है। स्वजनों ने इलाज के लिए उसे एम्बुलेंस से डुमरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया। प्रभारी चिकित्सक डा. दुर्गा चरण मुर्मू ने महिला का उपचार किया। डाक्टर ने उसे एक्सरे कराने का सलाह दिया है। सड़क निर्माण की मांग को ले ग्रामीणों ने जिप सदस्य को सौंपा ज्ञापन : माटिगोड़ा पंचायत अंतर्गत माटिगोड़ा (भूत बंगला) के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी को पीसीसी सड़क व नाली निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि हाता-मुसाबनी मुख्य सड़क से पिटू कुमार के घर तक लगभग 300 फीट पीसीसी सड़क के लिए 2018 में ही ग्राम सभा करके माटिगोड़ा पंचायत द्वारा 14वें वित्त आयोग योजना से स्वीकृति हो गया था और 23 जनवरी 2019 को मुखिया द्वारा पीसीसी सड़क का शिलान्यास भी हुआ था लेकिन आज तक सड़क नहीं बना। ग्राम वासियों ने कहा कि जर्जर सड़क में बरसात के दिनों में आने-जाने में काफी दिक्कत होता है और इस जर्जर सड़क में कई ग्रामीण गिरकर घायल हो गए है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला परिषद से आग्रह किया कि हाता-मुसाबनी मुख्य सड़क से पिटू कुमार के घर होते हुए शेख अमजद के घर तक 700 फीट पीसीसी सड़क व 400 फीट नाली का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस समस्या का समाधान जल्द करेंगे, ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके। मौके पर उपमुखिया जलेश्वर वर्मा, वार्ड सदस्य गोरा पूर्ति, हरेराम, प्रमोद पोद्दार, विशाल गोप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी